बिहार: पीछे से आई कार, ट्रक को टक्कर मारने के बाद 10 बार पलटी, देखें VIDEO

बिहार से एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है. जहां रोहतास धौडाढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑल्टो कार एक चलती ट्रक से टकरा गई. जिससे वह 10 बार पलटी खाई और सड़क किनारे जा पहुंची.

Advertisement
रोहतास में ट्रक से टकराने के बाद 10 बार पलटी कार रोहतास में ट्रक से टकराने के बाद 10 बार पलटी कार

मनोज कुमार सिंह

  • रोहतास,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

बिहार से एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है. जहां रोहतास धौडाढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑल्टो कार एक चलती ट्रक से टकरा गई. जिससे वह 10 बार पलटी खाई और सड़क किनारे जा पहुंची. इस हादसे में ऑल्टो कार में सवार तीन लोगों को चोट लगी है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक ऑल्टो कार बगल से जा रही एक ट्रक से टकरा गई और 9 से 10 बार पलटी मारते हुए सड़क किनारे पलट गई. लेकिन शुक्र था कि सभी लोग बाल बाल बच गए. बताया जा रहा है कि अंदर सवार लोग वाराणसी की ओर जा रहे थे. हादसे के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी को कार से निकला व पास के ही एक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार के रोहतास में रफ्तार का कहर... बस ने कुचला पूरा परिवार, 4 की मौत

गनीमत यह रही है कि कार को भी अधिक नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद सभी कार सवार बनारस पहुंच गए. हालांकि, जिस दौरान कार पलट रही थी, अगर उस दौरान कोई वाहन पीछे से आता तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ऑल्टो कार ट्रक से टकराने के बाद कई बार पलटते हुए सड़क किनारे चली गई. कार में सवार लोग वाराणसी की तरफ से जा रहे थे. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी छुट्टी दे दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement