बिहार के मुजफ्फरपुर से लूट की कोशिश में एक खौफनाक मर्डर सामने आया है. यहां कुछ लुटेरों ने घर में घुसकर एक इंजीनियर को ने मौत के घाट उतार दिया.घटना माड़ीपुर के रामराजी रोड की है. लूट के दौरान जूनियर इंजीनियर मोहम्मद मुमताज की बदमाशों को साथ उठा पटक हुई थी. इसी दौरान उन्होंने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे सिटी SP कोटा किरण कुमार ने बताया कि वारदात के समय मुमताज के अलावा उनकी पत्नी और तीन बच्चे घर पर थे घर से कैश और ज्वेलरी की लूट हुई है.अपराधी घर मे लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क अपने साथ लेकर चले गए हैं.
उन्होंने बताया कि मृतक इंजीनियर वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड थे और माड़ीपुर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे . उनका घर फर्स्ट फ्लोर पर था. सोमवार के तड़के करीब 3 बजे अपराधी घर के बालकनी के दरवाजे से अंदर कमरे में आए. वहां इंजीनियर की अपराधियों से पहले उठा पटक हुई, जिसके बाद उन्होंने पत्नी और बच्चों के सामने ही उसे चाकू मार दिया.
घटना के बाद पत्नी को रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर डीएसपी सीमा देवी और थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पत्नी और बच्चों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली गई है. FSL और डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. घुसपैठ के समय मृतक की पत्नी तीन बच्चों के साथ अलग कमरे में सो रही थी. कमरे से जेवलरी और कैश घर से गायब है. अपराधी मोबाइल और सीसीटीवी हार्ड डिस्क साथ ले गए है. आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
मणि भूषण शर्मा