राजद MLC सुनील कुमार सिंह की सदस्यता पर खतरा, CM नीतीश कुमार की मिमिक्री का मामला

आरजेडी के दोनो एमएलसी के खिलाफ विधान परिषद की आचार समिति के पास मामला भेजा गया था. समिति के सामने आरजेडी एमएलसी कारी सोहैब ने अपनी गलती स्वीकार की थी, लेकिन सुनील कुमार सिंह ने गलती नहीं मानी थी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. सुनील कुमार सिंह ने पिछले सत्र में सदन के अंदर नीतीश कुमार का अंदाज कॉपी करते हुए मिमिक्री की थी. आरजेडी के एक और एमएलसी कारी सोहैब ने भी इसी तरह का बर्ताव किया था. 

Advertisement

आरजेडी के दोनो एमएलसी के खिलाफ विधान परिषद की आचार समिति के पास मामला भेजा गया था. समिति के सामने आरजेडी एमएलसी कारी सोहैब ने अपनी गलती स्वीकार की थी, लेकिन सुनील कुमार सिंह ने गलती नहीं मानी थी. समिति ने जांच के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट सभापति को भेज दी थी. तत्कालीन सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने इसपर निर्णय भी लिया था.

ऐसे आचरण के लिए किसी सदस्य की सदस्यता भी जा सकती है. आचार समिति की रिपोर्ट विधान परिषद में पेश की गई. लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. सभापति ने इसपर शुक्रवार को चर्चा की बात कही. आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता पर आज कोई निर्णय नहीं हो पाया. राजद के दो विधान पार्षदों के खिलाफ आज आचार समिति की यही रिपोर्ट सदन में रखी गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक सुनील कुमार सिंह को गलत आचरण का दोषी पाया गया, अब इस रिपोर्ट के आधार पर सभापति अपना आदेश जारी करेंगे. आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की गई है. सभापति के निर्णय के बाद विधान परिषद सचिवालय अधिसूचना जारी करेगा.

Advertisement

सुनील कुमार सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिश्ते पहले भी अच्छे नहीं रहे हैं. सुनील कुमार सिंह इससे पहले भी नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement