'क्या इतने दिनों से राम बिना प्राण के थे?' RJD विधायक फतेह बहादुर का एक और विवादित बयान

बिहार के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भगवान राम को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब लोग कह रहे हैं कि 22 जनवरी को पत्थर में प्राण डाला जाएगा तो इतने दिनों से क्या राम बिना प्राण के थे?

Advertisement
आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह

aajtak.in

  • पटना,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

बिहार के आरजेडी के जिस विधायक ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था, उन्हीं विधायक ने एक बार फिर भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ये सब लोग कह रहे हैं कि 22 जनवरी को पत्थर में प्राण डाला जाएगा तो इतने दिनों से क्या राम बिना प्राण के थे?

Advertisement

फतेह बहादुर ने कहा, "देश को कल्पना की ओर क्यों ले जा रहे हैं. आस्था दिल में होती है, उसका मतलब ये थोड़े ही है कि पत्थर की मूर्ति बनवा दें. ये सब कह रहे हैं 22 तारीख को पत्थर में प्राण डाला जाएगा तो इतने दिन से राम क्या बिना प्राण के थे क्या?"

अयोध्या पर बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर बोली BJP- तो फिर बाबर और अफजल गुरु को पूजो

RJD विधायक ने लगवाया था पोस्टर

इससे पहले फतेह बहादुर ने पटना में एक पोस्टर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी के आवास के सामने लगवाया था, जिसमें लिखा था कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का रास्ता. जब मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश भी देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि स्कूल की घंटी बजती है तो यह संदेश मिलता है कि हम तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता और प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं. अब तय करना है कि आपको  किस और जाना चाहिए?   

Advertisement

'अयोध्या में 22 जनवरी को ब्लास्ट करा सकती है बीजेपी...', RJD MLA का विवादित बयान

आरजेडी विधायक द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर का बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी समर्थन किया था.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी नहीं बल्कि हमारी मां सावित्री बाई फुले की बात को दोहराया है. रोहतास के डेहरी में एक कार्यक्रम में पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा था कि मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता है, जबकि स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता है. 

'मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता', बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने किया RJD विधायक फतेह बहादुर का समर्थन 

शिक्षा मंत्री ने कहा, "फतेह बहादुर ने अपनी बात नहीं बोली बल्कि उन्होंने तो हमारी माता सावित्री बाई फुले जो देश की पहली महिला शिक्षिका थी, उन्हीं की बात को दोहराया है. लेकिन षड्यंत्रकारियों ने उनके गले की कीमत लगा दी. उन्होंने आगे कहा कि अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा, शहीद जगदेव प्रसाद का बेटा अब आहूति नहीं देगा. अब आहूति लेना जानता है." 

बता दें कि पटना में आरजेडी विधायक की जीभ काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई थी. इसको लेकर हिंदूवादी संगठन हिंदू शिवभवानी सेना की ओर से पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था कि जो फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटकर लाएगा उसे दस लाख रुपये दिए जाएंगे.  

Advertisement

(इनपुट- राकेश सिंह)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement