'यात्रा चाहें जितनी निकालें... सरकार तो BJP की ही बनेगी', तेजस्वी यादव पर रवि किशन का तंज

पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रवि किशन से तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में उन्होंने कहा, 'यात्रा करनी चाहिए, सबका वजन घटेगा, अच्छा है जितना चलेंगे... लेकिन सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी, सरकार तो नीतीश कुमार की ही बनेगी. कितना भी वो यात्रा कर लें.'

Advertisement
बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'कार्यकर्ता संवाद यात्रा' पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'सभी को यात्रा करनी चाहिए, अच्छी बात है, इससे वजन कम होगा लेकिन सरकार को बीजेपी की ही बनेगी.' 

'सरकार को बीजेपी की ही बनेगी'

पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रवि किशन से तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में उन्होंने कहा, 'यात्रा करनी चाहिए, सबका वजन घटेगा, अच्छा है जितना चलेंगे... लेकिन सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी, सरकार तो नीतीश कुमार की ही बनेगी. कितना भी वो यात्रा कर लें.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा ने भी बहुत यात्रा की थी... हरियाणा में देखो क्या हो गया. झारखंड में हम लोग स्वीप मार रहे हैं. वहां आदिवासी समाज धर्मांतरण से प्रताड़ित है. उसका भी रिजल्ट देखिएगा. झारखंड में भाजपा की सरकार पूरे बहुमत के साथ आएगी. महाराष्ट्र भी हम लोग जीतेंगे.'

'देश अपने PM के साथ खड़ा है'

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, 'विरोधियों ने कहा कि मोदी जी का प्रभाव कम हो रहा है, देश को ये बात बहुत चुभ गई. पूरा देश अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हो गया है.' अभिनेता रवि किशन पटना में आयोजित 'बिहार फिल्म कॉन्क्लेव' में पहुंचे थे. उनके साथ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

गिरिराज सिंह भी निकाल रहे यात्रा

बिहार में इस वक्त केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी यात्रा निकाल रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपनी 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' की शुरुआत की. गिरिराज सिंह की यात्रा पहले चरण में सीमांचल में भागलपुर से शुरू होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचकर खत्म होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement