Bihar: पूर्णिया में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में फूट-फूट कर रो पड़ी मुस्मिल महिला, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

पूर्णिया में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में कसबा की नसरीन बानो ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की. पति की मौत के बाद फर्जी कागज बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया. उप मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी को एक सप्ताह में समस्या के समाधान का आदेश दिया.

Advertisement
भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में रो पड़ी मुस्लिम महिला (Photo: Screengrab) भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में रो पड़ी मुस्लिम महिला (Photo: Screengrab)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

पूर्णिया जिले में आज भूमि सुधार जनकल्याण संवाद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इसी दौरान पूर्णिया के कसबा क्षेत्र से आई एक मुस्लिम महिला नसरीन बानो की शिकायत ने सभी का ध्यान खींचा. नसरीन बानो उप मुख्यमंत्री के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए रोने लगी.

महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसकी जमीन पर गलत तरीके से कागजात तैयार कर लिए गए. आरोप है कि इन फर्जी कागजों के आधार पर भूमाफियाओं ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया. नसरीन बानो ने कहा कि वह अपनी जमीन वापस पाने के लिए लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला.

Advertisement

पति की मौत के बाद फर्जी कागज बनाकर जमीन कब्जाने का आरोप

महिला का आरोप है कि वह ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों के पास गई, आवेदन दिए और गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. उसका कहना है कि हर बार उसे सिर्फ आश्वासन मिला, लेकिन जमीन से अवैध कब्जा हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में जब नसरीन बानो ने अपनी बात रखी तो वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए. उप मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को ध्यान से सुना और तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने जिला पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस महिला की समस्या का समाधान एक सप्ताह के भीतर किया जाए.

उप मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी को एक सप्ताह में समाधान का आदेश दिया

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित महिला को न्याय मिल सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement