बिहार: पूर्णिया के रुपौली में वोटिंग के दौरान झड़प, पथराव में दारोगा का सिर फटा

बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प की घटना सामने आई है. विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर में एक बूथ पर ग्रामीणों ने पुलिस पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया. इसमें एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
रुपौली में ग्रामीणों और पुलिस में झड़प रुपौली में ग्रामीणों और पुलिस में झड़प

अमित सिंह

  • पूर्णिया,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट को लेकर बुधवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. इसी बीच भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के भंगड़ा मध्य विद्यालय मे बूथ संख्या 75 और 76 पर पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प की घटना सामने आई है. मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही थी.  इसी पर का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया.

Advertisement

भवानीपुर में वोटिंग के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच मारपीट में एक सब इंस्पेक्टर का सिर फट गया. उनका इलाज भवानीपुर के सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. घायल सब इंस्पेक्टर की पहचान तारकेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. वह मुंगेर जिला के टेटिया बंबर थाना के थानाध्यक्ष हैं.

वोटिंग के दौरान मारपीट की इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. यहां पर मतदान तकरीबन 1 घंटे से बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र पर जाने के बाद पुलिस पिटाई करेंगे. यही कारण है कि झड़प के बाद कोई ग्रामीण वोट देने नहीं जा रहा है. वहीं गांव के लोग अपना घर छोड़कर फरार हैं.

इधर, घायल सब इंस्पेक्टर तारकेश्वर ने बताया कि बूथ पर पोलिंग एजेंट लोग बैठे थे. उनलोगों ने कहा कि अच्छे से काम करते रहिए. जब हमलोग वहां से जाने लगे, तो बूथ के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. लोग हंगामा कर रहे थे.  जब हमलोगों ने शांति बनाए रखनी की बात की तो कुछ लोग पथराव करने लगे. इसी बीच मुझे किसी ने बांस से मारकर घायल कर दिया. झड़प का कोई कारण नहीं था. बस लोग पथराव करने लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement