पूर्णिया: झाड़-फूंक करता दिखा टेटगामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी, नकुल उरांव का वीडियो आया सामने

पूर्णिया के टेटगामा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी नकुल उरांव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह झाड़-फूंक करते नजर आ रहा है. यह वीडियो घटना से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. स्थानीय महिला ने भी नकुल के परिवार के तांत्रिक गतिविधियों की पुष्टि की है. यह सब अंधविश्वास के कारण हुई हिंसा की भयावह सच्चाई को उजागर करता है.

Advertisement
टेटगामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी टेटगामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी

स्मित कुमार

  • पूर्णिया,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

बिहार के पूर्णिया में टेटगामा गांव में पांच आदिवासियों की बेरहमी से हत्या के मामले में चौंकाने वाला नया खुलासा सामने आया है. हत्या कांड के मुख्य आरोपी नकुल उरांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद झाड़-फूंक करते दिख रहा है. यह वीडियो घटना के ठीक पांच दिन पहले का बताया जा रहा है और अब यह केस एक बार फिर से अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की ओर मुड़ता नजर आ रहा है.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में नकुल एक छोटे बच्चे के शरीर पर हाथ फेरते हुए देवी-देवताओं का नाम लेता दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कमरे में भगवान की तस्वीर लगी है और नकुल गंभीर मुद्रा में तंत्र क्रिया कर रहा है. कुछ देर झाड़-फूंक के बाद बच्चा दम तोड़ देता है. इसके बाद नकुल खुद यह कहता है, 'इसकी मौत हो गई!' और इसके लिए गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराता है.

वीडियो में नकुल यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि, 'पहले लोग दूसरी जगह झाड़-फूंक कराते हैं, जब हालात बिगड़ जाते हैं तब मेरे पास लाते हैं.' यह बयान न सिर्फ उसकी ओझा होने और तंत्र-मंत्र की गतिविधियों की पुष्टि करता है बल्कि यह भी बताता है कि गांव में उसका प्रभाव किस हद तक था.

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम को और बल तब मिला जब गांव की एक बुजुर्ग महिला जो रिश्ते में नकुल की दादी लगती हैं उन्होंने भी दावा किया कि नकुल के पिता मुकुंद उरांव भी झाड़-फूंक और तंत्र विद्या के जानकार थे. उन्होंने बताया कि लोग सालों से उनके पास झाड़-फूंक कराने आते रहे हैं.

अब जब नकुल इस जघन्य हत्या मामले में सलाखों के पीछे है, यह वीडियो न सिर्फ उसकी भूमिका को और गहरा बनाता है बल्कि यह भी उजागर करता है कि कैसे अंधविश्वास की जड़ें आज भी गांवों में मजबूत हैं. पुलिस इस वीडियो को केस की जांच में शामिल कर चुकी है और इसकी सत्यता की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement