मुहर्रम से पहले गोपालगंज में हथियारों का जखीरा बरामद, ड्रोन कैमरे से होगी जुलूस की निगरानी

गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस से पहले पुलिस ने हथियार बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किए. एसपी ने बताया कि जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से जुलूस पर नजर रखी जाएगी. लाइसेंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
मुहर्रम के जुलूस से पहले पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा मुहर्रम के जुलूस से पहले पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा

aajtak.in

  • गोपालगंज,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

बिहार के गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस से पहले पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस ने घातक हथियार बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किए. नगर थाने की पुलिस ने थाना रोड में यह कार्रवाई की है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हथुआ, मीरगंज, मांझा, कटेया थाने समेत पूरे जिले की पुलिस इस समय छापेमारी कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

Advertisement

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया है. प्रशासन द्वारा मुहर्रम के जुलूस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी शख्स जुलूस के दौरान आपत्तिजनक सामान के साथ कड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आपत्तिजनक सामान बिक्री की करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.

मुहर्रम से पहले गोपालगंज में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह की विवादित वस्तु जैसे फिलिस्तीन का झंडा, डीजे और घातक हथियार को प्रतिबंधित किया गया है. जुलूस के दौरान घातक अस्त्र शस्त्र लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

छापेमारी के दौरान 100 से अधिक तलवार, चाकू, और भाला बरामद किया गया है. इसके साथ ही घातक हथियार को खरीदने और बेचने वालों को चेतावनी दी गई है. एसपी ने बताया कि जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से जुलूस पर नजर रखी जाएगी. लाइसेंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जाएगी जुलूस पर नजर 

बता दें, बिहार के नवादा में फिलिस्तीन झंडे और टीशर्ट लहराए जाने के बाद गोपालगंज पुलिस अलर्ट हो गई है. इस बार मुहर्रम का पर्व 17 जुलाई (बुधवार) को मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, मुहर्रम साल का पहला महीना होता है. इस महीने को हजरत इमाम हुसैन की शहादत के तौर पर याद किया जाता है. 

(रिपोर्ट- विकास कुमार दुबे)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement