'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, बिक्रमगंज में करेंगे जनसभा

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 25 से 30 मई के बीच सासाराम जिले के बिक्रमगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी 25 से 30 मई के बीच बिहार के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी 25 से 30 मई के बीच बिहार के दौरे पर जाएंगे

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 25 से 30 मई के बीच सासाराम जिले के बिक्रमगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में एक रैली की थी, इसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को इस बार कल्पना से भी परे सबक सिखाया जाएगा. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान औऱ पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. 

Advertisement

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार के मधुबनी में एक रैली की थी. इसमें पीएम मोदी ने आतंकियों और आतंक की साजिश रचने वाले पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने भी यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि '22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.'

इसके बाद 6-7 मई की दरमियानी रात एक बजकर पांच मिनट से रात डेढ़ बजे तक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत महज 25 मिनट के भीतर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 5 जगह पर और पाकिस्तान में सीधे घुसकर 4 जगह पर आतंक के 9 बड़े ठिकानों को मिट्टी-मिट्टी कर दिया था. जिसमें हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर तक के आतंक के वो अड्डे, मरकज शामिल हैं, जहां पर करीब तीन दशक से हाफिज और मसूद आतंकवादियों को ट्रेनिंग कराके भारत में हमले कराते रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement