पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाला 24 घंटे में गिरफ्तार, खुद को लॉरेंस गैंग का बता रहा था आरोपी

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर हत्या की धमकी देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्णिया पुलिस ने आरा में छापेमारी कर आरोपी को एक गांव से पकड़ा है. एक दिन पहले उसने वीडियो शेयर कर दावा किया था कि वो लोग पटना पहुंच गए हैं और जल्द ही पप्पू यादव का कत्ल कर देंगे.

Advertisement
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार

रोहित कुमार सिंह

  • पूर्णिया,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान राम बाबू राय (पिता - रामेश्वर यादव) के रूप में हुई है जो आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूर्णिया पुलिस ने आरा के डुमरिया शाहपुर में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे पूर्णिया लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने का किया था दावा

गिरफ्तार आरोपी राम बाबू राय ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पप्पू यादव को धमकी दी थी. 1 दिसंबर की सुबह आरोपी ने 13 सेकेंड का वीडियो उन्हें भेजा था, जिसमें उसने कहा था, 'हमें पप्पू यादव को 5-6 दिनों में मारने का आदेश मिला है, हम जल्द ही उन्हें मार देंगे, हम पटना पहुंच चुके हैं.'

इससे पहले, 29 नवंबर की रात बिश्नोई गैंग के नाम पर पप्पू यादव को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर 24 घंटे के भीतर हत्या करने की धमकी दी थी. मैसेज में लिखा था, 'हम आपको अगले 24 घंटे में मार देंगे, हमारे साथी तैयार हैं, आपके गार्ड भी आपको नहीं बचा सकते. लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई. यह आपकी आखिरी तारीख है.'

Advertisement

पुलिस का सख्त एक्शन

धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए राम बाबू राय को पकड़ने के लिए टीम गठित की. आरोपी को शाहपुर के डुमरिया गांव से गिरफ्तार किया गया. 

फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या वह सच में किसी बड़े गैंग का हिस्सा है या सिर्फ सांसद को डराने की कोशिश कर रहा था. इस मामले में अभी जांच जारी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement