बिहार के बगहा में सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से मोर टकरा गया. जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और ट्रेन को करीब तीन घंटे तक वाल्मीकि नगर स्टेशन पर रुकी रही. घटना के तुरंत बाद नरकटियागंज स्टेशन से अतिरिक्त इंजन लाया गया. घटना के बाद रेल यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से उड़ता हुआ यह मोर रेल ट्रैक पर खड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन पर लगे बिजली के बार से टकरा गया. इसके बाद वह इंजन में फंस गया, जिसकी वजह से ट्रेन इंजन में खराबी आ गई और इंजन ने काम करना बंद कर दिया.
ट्रेन के इंजन में फंसकर मोर की मौत
बताया जा रहा है कि बिजली के तार से टकराने के बाद मोर की मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर रेल अभियांत्रिकी कर्मी के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची और मृत मोर को निकाला गया.
तीन घंटे वाल्मीकि स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
इसके बाद रेल कर्मियों ने इंजन को दुरुस्त किया, हालांकि एक दूसरा इंजन भी मंगाए जाने की सूचना है ताकि समय से ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया जा सके. इधर मृत मोर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दफनाने की बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है. जिसके कवायद में वन कर्मी जुट गए हैं.
अभिषेक पाण्डेय