ट्रेन के इंजन से टकराया मोर, फिर हुए शॉर्ट सर्किट से 3 घंटे खड़ी रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से उड़ता हुआ यह मोर रेलवे ट्रैक पर खड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन पर लगे बिजली के बार से टकरा गया. जिसकी वजह से ट्रेन इंजन में खराबी आ गई और इंजन ने काम करना बंद कर दिया. सूचना के बाद मौके पर रेल अभियांत्रिकी कर्मी के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची और मृत मोर को  निकाला गया.

Advertisement
ट्रेन के इंजन से टकराने से मोर की मौत ट्रेन के इंजन से टकराने से मोर की मौत

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

बिहार के बगहा में सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से मोर टकरा गया. जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और ट्रेन को करीब तीन घंटे तक वाल्मीकि नगर स्टेशन पर रुकी रही. घटना के तुरंत बाद नरकटियागंज स्टेशन से अतिरिक्त इंजन लाया गया. घटना के बाद रेल यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. 

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से उड़ता हुआ यह मोर रेल ट्रैक पर खड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन पर लगे बिजली के बार से टकरा गया. इसके बाद वह इंजन में फंस गया, जिसकी वजह से ट्रेन इंजन में खराबी आ गई और इंजन ने काम करना बंद कर दिया. 

Advertisement

ट्रेन के इंजन में फंसकर मोर की मौत

बताया जा रहा है कि बिजली के तार से टकराने के बाद  मोर की मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर रेल अभियांत्रिकी कर्मी के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची और मृत मोर को  निकाला गया.

तीन घंटे वाल्मीकि स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

इसके बाद रेल कर्मियों ने इंजन को दुरुस्त किया, हालांकि एक दूसरा इंजन भी मंगाए जाने की सूचना है ताकि समय से ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया जा सके. इधर मृत मोर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दफनाने की बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है. जिसके कवायद में वन कर्मी जुट गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement