CM नीतीश ने खुद के पास रखा सिविल एविएशन, इन मंत्रियों के बीच नए विभागों का बंटवारा

नीतीश सरकार ने मंत्रियों के बीच नए बनाए विभागों का बंटवारा कर दिया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा, संजय सिंह टाइगर को युवा रोजगार-कौशल विकास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल विमानन विभाग अपने पास रखा है. इस निर्णय को राज्य में शिक्षा, रोज़गार, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में सरकार की रणनीतिक प्राथमिकताओं के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement
बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा (File Photo: ITG) बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बिहार में बीते महीने नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक कार्यों को और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए कुछ मंत्रियों के बीच नए विभागों का बंटवारा कर दिया है. हाल ही में गठित तीन नए विभागों को अब मंत्रियों के बीच औपचारिक रूप से आवंटित कर दिया गया है. इस फैसले को राज्य में शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकताओं से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

नए विभागों का हुआ बंटवारा

जारी हुए आदेश के अनुसार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले स्कूल शिक्षा से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी उनके पास थी, अब उच्च शिक्षा का प्रभार मिलने से विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों से जुड़े फैसलों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.

श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर को नवगठित युवा रोजगार-कौशल विकास विभाग का दायित्व सौंपा गया है. सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस विभाग का गठन किया था. अब इसे श्रम संसाधन विभाग से जोड़कर रोजगार सृजन और प्रशिक्षण योजनाओं को एकीकृत रूप से लागू करने की तैयारी की जा रही है.

इन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग

वहीं मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के विभागीय दायित्वों में भी बदलाव किया गया है. उनके पास पहले पर्यटन विभाग के साथ-साथ कला, संस्कृति-युवा विभाग की जिम्मेदारी थी. सरकार ने अब कला संस्कृति से युवा विभाग को अलग कर दिया है. युवा विभाग को रोजगार- कौशल विकास विभाग के साथ जोड़ दिया गया है, ताकि युवाओं से जुड़ी योजनाओं को सीधे रोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ा जा सके.

Advertisement

इसके अलावा मंत्री सुरेंद्र मेहता को डेयरी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पास पहले से मत्स्य-पशु संसाधन विभाग है. डेयरी विभाग जुड़ने से पशुपालन, दूध उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में नीतिगत फैसलों के बेहतर समन्वय की उम्मीद की जा रही है.

नीतीश ने अपने पास रखा सिविल एविएशन 

सरकार ने हाल ही में जिस नए नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) विभाग का गठन किया है, उसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास रखी है. माना जा रहा है कि राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने, नए एयरपोर्ट और हवाई सेवाओं के विस्तार पर मुख्यमंत्री खुद नजर रखेंगे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement