कटिहार बाल सुधार गृह में फिर लापरवाही, इलाज के दौरान दो नाबालिग फरार, एक अब भी लापता

बिहार के कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग इलाज के दौरान फरार हो गईं. प्रशासन की तत्परता से एक लड़की को पकड़ लिया गया, लेकिन 17 वर्षीय नाबालिग अब भी लापता है. पिछले महीने भी ऐसी घटना हो चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.

Advertisement
कटिहार बाल सुधार गृह. कटिहार बाल सुधार गृह.

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बिहार के कटिहार जिले में स्थित बाल सुधार गृह एक बार फिर विवादों में घिर गया है. पिछले महीने भी दो नाबालिग लड़कियां यहां से फरार हो गई थीं, जिनकी तलाश में अब भी पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो और नाबालिग लड़कियां भाग निकलीं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार नाबालिग की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना तब हुई जब बाल सुधार गृह के कर्मी दोनों नाबालिग लड़कियों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. इलाज के दौरान मौका देखकर दोनों नाबालिग वहां से भाग निकलीं. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक लड़की को पकड़ लिया, लेकिन दूसरी 17 वर्षीय नाबालिग अब भी लापता है.

बाल सुधार गृह पर उठ रहे सवाल

यह मामला कटिहार बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. पिछले महीने भी दो नाबालिगों के फरार होने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही थी, लेकिन उसके बावजूद फिर से ऐसी घटना हो जाना लापरवाही को दर्शाता है. स्थानीय प्रशासन इस घटना की जांच में जुट गया है और बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत बाल सुधार गृह पहुंचा और जांच शुरू कर दी. एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और फरार नाबालिग की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement