'मुसलमानों के बीच मेरी पहचान मोहम्मद मुन्ना की तरह', बोले तेजस्वी के MLA मुन्ना यादव

इफ्तार पार्टी पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. सोशल मीडिया पर आरजेडी विधायक मुन्ना यादव का वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि मुसलमान उन्हें मोहम्मद मुन्ना समझते हैं. वहीं, इस बयान को कुछ लोग गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण बता रहे हैं.

Advertisement
आरजेडी के विधायक मुन्ना यादव आरजेडी के विधायक मुन्ना यादव

मणि भूषण शर्मा

  • पटना,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. प्रदेश में राजनीतिक दल इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर के मीनापुर से आरजेडी विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि मुसलमान उन्हें अपना मानते हैं और मोहम्मद मुन्ना समझते हैं.

RJD विधायक ने क्या बयान दिया?

Advertisement

आरजेडी विधायक राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "रोजा का पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर गंगा-जमुनी तहजीब का पालन करते हैं. इफ्तार पार्टी के आयोजन में आने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को आभार प्रकट करता हूं. रमजान के महीने में लोग ज्यादा गरीब की मदद करते हैं. खुदा के करीब जाने का रास्ता है ये त्योहार. ये बरकत का महीना है. मुसलमान लोग कहते हैं कि ये मुन्ना यादव नहीं है. बल्कि, मोहम्मद मुन्ना है. शुरू से टोपी पहनते आ रहे हैं. टीका करना है तो कोई बात नहीं, टोपी पहन लिया तो अनर्थ हो गया?" 

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी देंगे इफ्तार पार्टी, पटना में CM नीतीश समेत एनडीए के नेताओं को न्योता

बिहार में इफ्तार पार्टी का दौर

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. सीएम नीतीश द्वारा 23 मार्च को किए गए आयोजित इफ्तार पार्टी का कई मुस्लिम संगठनों ने बॉयकॉट किया था. हालांकि, वही संगठन के लोग लालू के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी देंगे इफ्तार पार्टी, पटना में CM नीतीश समेत एनडीए के नेताओं को न्योता

चिराग पासवान के इफ्तार पार्टी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे. 

वहीं, लालू यादव के इफ्तार पार्टी से कांग्रेस नदारद रही. हर बार लालू की पार्टी का आयोजन सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुआ करता था. लेकिन इस बार पार्टी का आयोजन आरजेडी नेता और विधान परिषद सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी के 12 स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर हुआ.

बिहार में इफ्तार पार्टी का आयोजन केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राजनीतिक समीकरणों को साधने के लिए भी किया जाता है. इस पार्टी के जरिए राजनीतिक दल विभिन्न धर्म के लोगों को अपना संदेश देती है. इफ्तार पार्टियां अक्सर राजनीतिक ताकत दिखाने का भी मंच होता है. यह देखा जाता है कि किस नेता के इफ्तार पार्टी में कितनी भीड़ जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement