Bihar: मुजफ्फरपुर रेलखंड में पूर्वांचल एक्सप्रेस में लूट, बदमाशों ने यात्रियों से नकदी और मोबाइल छीने

मुजफ्फरपुर रेलखंड पर पूर्वांचल एक्सप्रेस में सोमवार देर रात लूट की वारदात हुई. ट्रेन के ढोली स्टेशन आउटर पर रुकने के दौरान 4-5 बदमाशों ने जनरल कोच में घुसकर यात्रियों से नकद, मोबाइल और सामान लूट लिया. रेल पुलिस ने चलंत एफआईआर दर्ज की है. रेल एसपी वीणा कुमारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
पूर्वांचल एक्सप्रेस में लूटपाट पूर्वांचल एक्सप्रेस में लूटपाट

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सोमवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस (15047 अप) में लूट की बड़ी वारदात हुई. यह ट्रेन हावड़ा से गोरखपुर जा रही थी. देर रात करीब 2 बजे जब यह ढोली स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रुकी, तब 4 से 5 बदमाश जनरल कोच में घुस गए. बदमाशों ने यात्रियों से नकद रुपये, दो से अधिक मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले ट्रेन को वैक्यूम कर रुकवाया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. जब कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद रेलवे स्कॉर्ट पार्टी हरकत में आई. उन्होंने वैक्यूम को ठीक किया और ट्रेन को आगे रवाना किया.

ट्रेन के जनरल कोच में लूटपाट

रेलवे स्कॉर्ट पार्टी ने चलंत एफआईआर दर्ज कर मामला मुजफ्फरपुर रेल थाना को सौंप दिया है. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. रेल एसपी वीणा कुमारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने विभागीय इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) बनाकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से जवाब तलब किया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वीणा कुमारी ने बताया कि यदि अन्य यात्री भी शिकायत दर्ज कराते हैं तो उनकी जांच भी की जाएगी. फिलहाल रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement