बिहार में पुलिसवालों की दबंगई! ई-रिक्शा चालक ने गाड़ी को किया ओवरटेक तो मार-मारकर तोड़ दिए पैर

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां एक ई-रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मियों की बाइक को ओवरटेक कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी और उसका पैर टूट गया.

Advertisement
बाइक ओवरटेक करने पर पुलिसवालों ने ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटा (फोटो- ITG) बाइक ओवरटेक करने पर पुलिसवालों ने ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटा (फोटो- ITG)

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस की दबंगई सुर्खियों में है. ताजा मामला काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार को एक टोटो (ई-रिक्शा) चालक को महज ओवरटेक करने के कारण इतना पीटा गया कि उसका पैर टूट गया और वह बेहोश हो गया. घटना शहर के छाता चौक इलाके की बताई जा रही है.

घायल टोटो चालक डब्लू कुमार ने अस्पताल में होश आने के बाद बताया कि हल्दीराम के सामने उसने एक बाइक को ओवरटेक किया था. बाइक पर सादी वर्दी में दो लोग सवार थे, जो संभवतः पुलिसकर्मी थे. टोटो चालक ने कहा कि दोनों ने गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप लगाया था. हालांकि, गाड़ी में टक्कर नहीं लगी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में ई-रिक्शा में लगी आग, एक महिला की मौत, परिवार के पांच लोग झुलसे

इसके बाद बाइक सवारों ने तुरंत नजदीकी थाना से पुलिस को बुलाया और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी मुझे पकड़कर थाने ले आए. डब्लू कुमार का आरोप है कि थाने में उसे गालियां दी गईं और तीन पुलिसकर्मियों ने मिलकर लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटा. मेरी पिटाई तब तक की गई, जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया.

डब्लू कुमार ने कहा कि मैंने बस एक बाइक को ओवरटेक किया था. उन्होंने मुझे टक्कर का आरोप लगाकर पकड़वाया और थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा. मेरी गाड़ी तो उनकी बाइक से सटी भी नहीं थी. सीसीटीवी में सच्चाई साफ दिखेगी. वहीं, इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर ऑटो-टोटो चालक संघ भी आक्रोशित हो गया है. संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यदि ओवरटेक करना अपराध है तो फिर सड़क पर कोई नहीं चलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: नौकरी का झांसा देकर युवती से गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कराया था चुप

क्या वह कोई आतंकवादी था, जो इतनी बेरहमी से पीटा गया? अगर वरीय अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हम पूरे जिले में चक्का जाम आंदोलन करेंगे. मामले में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. दो पुलिसकर्मियों और टोटो चालक के बीच विवाद की जानकारी मिली है. मैं स्वयं इस मामले की जांच करूंगा. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement