बेटी ने की थी Love Marriage, नाराज परिजनों ने प्रेमी के पिता को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बेटी की लव मैरिज (love marriage) से नाराज परिजनों ने प्रेमी के घर पर हमला बोल दिया. इसके बाद प्रेमी के पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में बेटी की लव मैरिज (love marriage) से नाराज परिवार वालों ने लड़के के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के विस्था की है. यहां रहने वाले 55 वर्षीय सुरेंद्र सहनी के दो बेटे एक बेटी है. सुरेंद्र के एक बेटे नितेश ने अपने गांव के ही राकेश सहनी की बेटी आरती से साल 2016 में लव मैरिज (love marriage) की थी. इसके बाद दोनों परिवारों में काफी दिनों तक विवाद चलता रहा. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई, जिसमें दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहले पिता से बगावत कर लव मैरिज, अब ससुराल में झगड़े... कहानी पूर्व MLA पप्पू भरतौल की जिनकी बेटी साक्षी मिश्रा के घर में छिड़ी है 'जंग'

इसके बाद बीते कुछ दिनों से अचानक दोनों परिवारों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया. गुरुवार देर शाम लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान दरवाजे पर खड़े लड़के के पिता सुरेंद्र सहनी को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे सुरेंद्र की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: UP: बहन से लव मैरिज करने पर जीजा की हत्या, साले ने सरेआम चौराहे पर मारी गोली, फिर पहुंच गया थाने

इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मर्डर की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया. इसी के साथ मुख्य आरोपी राकेश सहनी और उसके भाई रामबाबू सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

घटना के बारे में पुलिस ने क्या बताया?

इंस्पेक्टर मिथलेश यादव ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लव मैरिज को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि लाठी डंडे की पिटाई से मौत हुई है. इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. गांव में चौकीदार को तैनात किया गया है.

मृतक के बेटे मुकेश सहनी ने बताया कि राकेश सहनी ने अपने परिवार वालों के साथ आकर मेरे पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. उसकी बेटी से हमने लव मैरिज की थी, तभी से यह विवाद चल रहा है. सामाजिक स्तर पर समझौता हो गया था, लेकिन अचानक फिर से वो लोग विवाद करने लगे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement