बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवती प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. मगर, जब उसने शादी करके घर ले चलने की जिद की तो लड़का वहां से भागने का प्लान बनाने लगा. इस पर लड़की ने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को बुलाकर बात की. इसके बाद दोनों की शादी हुई.
दरअसल, मुजफ्फरपुर में प्राइवेट जॉब करने वाले गोविंद ने अहियापुर में अपने मोहल्ले की चंदा (26 साल) को जॉब लगवाने का भरोसा दिया था. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और लिव इन रिलेशनशिप में किराए के मकान में रहने लगे. प्रेमिका ने जब उससे शादी कर घर ले जाने की जिद की तो 2 फरवरी को वो फरार होने की तैयारी करने लगा.
ये भी पढ़ें- Fatehpur: डांस के बीच हुई मारपीट तो बारात लेकर लौट गया दूल्हा, दुल्हन पक्ष ने बुला ली पुलिस, फिर...
इसकी भनक लगते ही चंदा सिकंदरपुर पुलिस के पास पहुंची और पूरी बात बताई. इस पर पुलिस ने दोनों के परिवारों से संपर्क किया. सिकंदरपुर ओपी इंचार्ज देवव्रत कुमार ने बताया कि मदद की गुहार लगाते हुए युवती ने बताया कि चार महीने साथ रखने के बाद लड़का अब फरार होना चाह रहा है.
उन्होंने कहा कि उसकी बात सुनने के बाद दोनों के परिजनों को बुलाया गया. समझाने के बाद दोनों के परिजनों की रजामंदी से मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करवाई गई.
'चार महीने से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे'
चंदा ने बताया, गोविंद ने जॉब लगवाने की बात कही थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और हम साथ रहने लगे. चार महीने से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे. जब घर ले चलने की बात कही तो गोविंद फरार होने लगा. इसके बाद मैं पुलिस के पास पहुंची.
गोविंद के पिता भोला शाह ने बताया कि इस बारे में हम लोगों को कुछ पता नहीं था. आज थाने से फोन गया तो जानकारी हुई. बेटे ने गलती की है. हम लोग खुशी-खुशी शादी के लिए तैयार हुए हैं. गोविंद ने कहा कि लिव इन में रह रहे थे लेकिन शादी नहीं करना चाहते थे. हालांकि, अब शादी कर ली है और उसे साथ ही रखेंगे.
मणि भूषण शर्मा