बिहार के मुंगेर जिले में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर गुरुवार और शुक्रवार को देर रात तक जमालपुर, कासिम बाजार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. जमालपुर थाना के रामपुर बस्ती से दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. यहां से पुलिस ने ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ कारो सिंह, रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा और रेहान उर्फ बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है.
दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
पुलिस को एक लेथ मशीन के साथ भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार मिले हैं. इसके बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकहासिम में मो. शब्बीर उर्फ टीपू के घर से तीन देशी पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक देशी कट्टा, बैरल, जिन्दा कारतूस और दो लाख रुपये बरामद हुए.
पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया
कासिम बाजार थाना के मंसरी तल्ला निवासी धरम कुमार के घर से छह अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं. सभी आरोपी आपस में जुड़े हुए हैं और पुलिस अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है. जल्द ही स्पीड ट्रायल कर सजा दिलाई जाएगी.
गोविंद कुमार