झगड़े में दीवार से गिरे रिटायर्ड रेलकर्मी, गर्दन टूटने से हो गई मौत... घटना का CCTV आया सामने

बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 71 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी की एक युवक से कहासुनी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गला दबाकर की गई हत्या करार दिया, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तो घटना सामने आ गई. फुटेज में हाथापाई के दौरान दीवार से गिरने के कारण मौत की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई घटना. सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

गोविंद कुमार

  • मुंगेर,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

बिहार के मुंगेर जिले में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है. यहां 71 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी की एक युवक से विवाद के दौरान गर्दन टूट गई और मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरी घटना सामने आ गई. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बस्ती गांव की है. यहां रहने वाले 71 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी रसिकलाल मंडल का विजय कुमार सहनी नाम के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

यहां देखें Video

इस दौरान हाथापाई और मारपीट होने लगी. दोनों व्यक्ति एक साथ दीवार से कूद गए, जिसमें वृद्ध की गर्दन और सिर में चोट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि विजय कुमार सहनी ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर के बाद मचा बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 9 गिरफ्तार, Video

इस दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को जब पुलिस ने खंगाला तो गला दबाकर हत्या करने जैसा कुछ नहीं निकला. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह बुजुर्ग रसिकलाल मंडल और विजय के बीच विवाद हुआ. बुजुर्ग ने विजय को दीवार से फेंकने की कोशिश की, तभी दोनों एक साथ दीवार से नीचे गिर गए. इसके बाद विजय उठ खड़ा होता है, लेकिन बुजुर्ग नहीं उठ सका.

Advertisement

बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह फोन पर बताया कि बरियारपुर बस्ती के रहने वाले 71 वर्षीय रसिकलाल मंडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें गला दबाकर हत्या करने ऐसा कुछ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement