BIHAR: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना AIIMS में चल रहा था इलाज

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधन हो गया है. पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उनके पिता पिछले कई दिनों से पटना AIIMS में भर्ती थे.

Advertisement
9 सितंबर को पप्पू यादव ने पटना AIIMS में भर्ती अपने इलाजरत पिता की तस्वीर शेयर की थी. (Photo:X) 9 सितंबर को पप्पू यादव ने पटना AIIMS में भर्ती अपने इलाजरत पिता की तस्वीर शेयर की थी. (Photo:X)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का पटना AIIMS में निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद सांसद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,'मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!'

Advertisement

आठ दिन पहले 9 सितंबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. अपने एक्स अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा था,'मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं. कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं. जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं. मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है.'

पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय जीता था चुनाव

बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीता था. इस सीट से लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की विधायक बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, पप्पू यादव ने कांटे के मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के संतोष कुमार को 16 हजार वोट से ज्यादा के अंतर से हराया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement