'मैथिली ठाकुर अच्छी गायिका, लेकिन...', सिंगर के खिलाफ बीजेपी की महिला कार्यकर्ता, टिकट नहीं देने की मांग

मिथिला की लोक गायिका मैथिली ठाकुर के बीजेपी से चुनाव लड़ने की खबर पर दरभंगा की महिला कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है. महिलाओं का कहना है कि मैथिली ठाकुर अच्छी गायिका हो सकती हैं लेकिन राजनीति की समझ नहीं रखतीं. उन्होंने पार्टी से मांग की है कि टिकट किसी अनुभवी और पुराने कार्यकर्ता को दिया जाए.

Advertisement
मैथिली ठाकुर ने बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की थी. (Photo: PTI) मैथिली ठाकुर ने बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की थी. (Photo: PTI)

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा ,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

मिथिला की लोक गायिका मैथिली ठाकुर की राजनीति में एंट्री के बाद दरभंगा बीजेपी में हलचल मच गई है. खबर है कि पार्टी उन्हें दरभंगा के अलीनगर या मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन मैथिली ठाकुर ने मीडिया के सामने बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement

इस बीच दरभंगा में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने खुलकर पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए हैं. महिलाओं का कहना है कि मैथिली ठाकुर का सम्मान अपनी जगह है, लेकिन उन्हें राजनीति की कोई जानकारी नहीं है. एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि मैथिली ठाकुर अभी युवा हैं और उनके कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना सही नहीं होगा.

मैथिली ठाकुर की राजनीति में एंट्री से हलचल

महिला कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो लोग वर्षों से पार्टी का झंडा उठा रहे हैं, जिन्होंने आंदोलन में लाठियां खाईं और पार्टी के लिए खून बहाया, उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए. उनका कहना है कि अगर टिकट मैथिली ठाकुर को दिया गया तो कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाएगा. 

दरभंगा की महिलाओं ने उठाए सवाल 

कुछ महिलाओं ने कहा कि वे मैथिली ठाकुर के लिए नहीं, बल्कि पार्टी के लिए मजबूरी में काम करेंगी. उनका कहना है कि बाहर से किसी को लाकर उम्मीदवार बनाना स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement