मधेपुरा में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, ईंट-पत्थर से एक पुलिसकर्मी घायल, महिलाओं ने किया उग्र विरोध

मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली गांव में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. महिलाओं ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जेसीबी का शीशा टूटा, ड्राइवर समेत कई लोग घायल हुए. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. अतिक्रमणकारियों ने बाद में अपनी झोपड़ियों में खुद आग लगा दी.

Advertisement
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला

aajtak.in

  • मधेपुरा,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

बिहार के मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित मधेली गांव में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम सीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी.

सूत्रों के अनुसार, गांव निवासी अंजन कुमार यादव ने भूमि विवाद निराकरण वाद संख्या 19/24-25 के तहत अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया था. सुनवाई के बाद अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई थी. जैसे ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ, गांव के पुरुष और महिलाएं उग्र हो गए.

Advertisement

अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला

प्रशासन के समझाने के बावजूद महिलाएं नहीं मानीं और ईंट-पत्थर फेंकने लगीं. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, वहीं जेसीबी का शीशा टूट गया और उसका चालक व एक राजस्व कर्मचारी भी चोटिल हो गए. घायल पुलिसकर्मी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही अपनी झोपड़ीनुमा घरों में आग लगा दी और उल्टा सीओ राहुल कुमार पर झोपड़ी जलाने और झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगा दिया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

सीओ राहुल कुमार ने बताया कि शिवशंकर यादव, अनमोल यादव, लक्ष्मण यादव और विजय कुमार यादव सहित दर्जनों लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

(रिपोर्टर- मुरारी कुमार सिंह)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement