संपत्ति के मामले में लालू के दोनों बेटों ने नीतीश को पछाड़ा, तेज प्रताप के पास 29 लाख की बाइक

साल 2023 के आखिरी दिन बिहार सरकार के तमाम मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया जिसमें कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई. रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी से भी ज्यादा गरीब हैं. वहीं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के पास 29 लाख रुपये की बाइक है.

Advertisement
तेज प्रताप और तेजस्वी से भी ज्यादा गरीब हैं नीतीश कुमार तेज प्रताप और तेजस्वी से भी ज्यादा गरीब हैं नीतीश कुमार

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

साल 2023 के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्रियों ने अपने संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया. बिहार सरकार की वेबसाइट पर सभी ने अपने संपत्ति की जानकारी को अपलोड किया है.

2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार हर साल मुख्यमंत्री समेत बिहार सरकार के सभी मंत्री साल के आखिरी दिन अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करते हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों द्वारा जारी किए गए संपत्ति के ब्यौरे में दिलचस्प जानकारी सामने आई है. नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई और वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से भी ज्यादा गरीब हैं.

संपत्ति के मामले में लालू के दोनों बेटे आगे

इसका मतलब साफ है कि संपत्ति के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटों ने मुख्यमंत्री को पीछे छोड़ दिया है. नीतीश कुमार ने जो संपत्ति का विवरण सार्वजनिक किया है उसके मुताबिक उनके हाथ में केवल 22552 रुपये कैश हैं जबकि पिछले साल उनके पास 28135 रुपये हाथ में कैश था. 

नीतीश कुमार ने संपत्ति के विवरण में बताया है कि उनके पास 16 लाख 84 हजार मूल्य की चल संपत्ति है जबकि 1 करोड़ 48 लाख मूल्य की अचल संपत्ति है. नीतीश ने बताया है कि उनके पास नई दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट भी है.

Advertisement

तेजस्वी यादव की कितनी है संपत्ति

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक बीते साल उनकी कमाई 4 लाख 74 हजार 370 रुपए हुई. उनके पास हाथ में कैश 50000 है. तेजस्वी के द्वारा जारी किए गए विवरण में उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी राजश्री के पास 1 लाख रुपये कैश हाथ में है. तेजस्वी के पास नीतीश कुमार से ज्यादा अचल संपत्ति है जिसकी कीमत तकरीबन 3 करोड़ बताई गई है.

तेज प्रताप के पास 29 लाख रुपये की बाइक

तेजस्वी के भाई तेज प्रताप ने भी संपत्ति के विवरण में बताया है कि उनके पास हाथ में कैश 98572 रुपये है और विभिन्न बैंकों में तकरीबन 17 लाख रुपये जमा हैं. तेज प्रताप ने बताया है कि उनके पास तकरीबन 29 लाख की एक मोटरसाइकिल और 22 लाख की एक बीएमडब्ल्यू कार भी है. तेज प्रताप के पास  1 करोड़ 78 लाख की अचल संपत्ति है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement