तेजस्वी से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद साफ किया कि उनकी मुलाकात का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ उसी का प्रचार करेंगे जो उनका सम्मान करेगा और किसी भी दल से बिना शर्त जुड़ने के पक्ष में नहीं हैं.

Advertisement
खेसारी लाल यादव की तेजस्वी यादव से मुलाकात (File Photo: ITG) खेसारी लाल यादव की तेजस्वी यादव से मुलाकात (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • पटना,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बिहार की सियासत में गुरुवार को एक नया रंग देखने को मिला जब भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने साफ कहा कि यह मुलाकात सिर्फ जान-पहचान के रिश्ते की वजह से हुई है. इसमें किसी तरह की राजनीतिक बातचीत नहीं हुई और न ही उनके चुनाव लड़ने की कोई योजना है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सिर्फ उसी के लिए प्रचार करेंगे जो उनका सम्मान करेगा.

Advertisement

खेसारी लाल यादव और तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात

खेसारी से पूछा गया कि भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार भाजपा में हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने दोहराया कि उनका समर्थन केवल उसी को मिलेगा जो उनका सम्मान करेगा.

खेसारी ने यह भी कहा कि अगर कुछ गलत हो रहा है तो गलत के खिलाफ आवाज उठनी चाहिए. उनके इस बयान से यह संकेत मिला कि वह किसी भी राजनीतिक दल के साथ बिना शर्त जुड़ने के पक्ष में नहीं हैं.

राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म

इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है कि खेसारी लाल यादव आने वाले समय में किस दल के मंच से दिखाई देंगे, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने रुख को सम्मान और सिद्धांतों पर आधारित रखा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement