देसी कट्टा लेकर दो युवक बना रहे थे रील, मौके पर पहुंची पुलिस ने दबोचा... 8 जिंदा कारतूस भी मिले

बिहार के कैमूर में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत दो युवकों को सलाखों के पीछे ले गई. यहां भभुआ रोड पर देसी कट्टा लहराते हुए दो युवक रील बना रहे थे. इस दौरान लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ उनके पास से एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

Advertisement
कट्टा के साथ रील बनाना पड़ा महंगा. (Photo: Screengrab) कट्टा के साथ रील बनाना पड़ा महंगा. (Photo: Screengrab)

रंजन कुमार त्रिगुण

  • कैमूर,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

रील बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में युवा आए दिन खतरनाक हरकतें करते नजर आते हैं. कहीं लोग अपनी जान जोखिम में डालते हैं तो कहीं कानून तोड़ने से भी पीछे नहीं हटते. बिहार के कैमूर जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने रील बनाने के लिए अवैध हथियार का इस्तेमाल किया और पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Advertisement

मामला कुदरा थाना क्षेत्र के भभुआ रोड का है. यहां दो युवक देसी कट्टा लहराते हुए रील बना रहे थे. स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: नोएडा की सड़कों पर स्टंट का तमाशा... रीलबाजी के लिए स्पोर्ट्स कार से मचाया उत्पात, धुआं-धुआं कर दी सड़क, Video

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी रितेश कुमार और अशफाक अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इनके पास कट्टा कहां से आया.

भभुआ डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कुदरा थाना अंतर्गत सूचना मिली थी कि कुदरा भभुआ रोड पर हाथ में कट्टा लहराते हुए रील बनाई जा रही है. इसकी जांच के लिए थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान दो आरोपियों के पास से देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए. कट्टा कहां से लाया गया, दोनों आरोपियों से इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement