'किसी नेता का रिश्तेदार योग्य है तो उसे अवसर मिलना चाहिए...', तेजस्वी के सवाल पर JDU का जवाब

राजीव रंजन ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव खुद बताए कि उन्हें किस योग्यता के आधार पर उपमुख्यमंत्री बनाया गया था? राबड़ी देवी को किस योग्यता पर मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली, जबकि उस वक्त पार्टी में कई योग्य उम्मीदवार थे?

Advertisement
राजीव रंजन राजीव रंजन

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयानों पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तीखा पलटवार किया है. JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और बिहार के विकास को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो सीधे तौर पर जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता का रिश्तेदार योग्य है, तो उसे अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी की सिर्फ जुबान चलती है, लेकिन नीतीश कुमार का काम बोलता है. JDU ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता को भ्रमित करने की कोशिश करने वालों को चुनाव में जवाब मिल जाएगा.

राबड़ी देवी को किस योग्यता पर मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली
राजीव रंजन ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव खुद बताए कि उन्हें किस योग्यता के आधार पर उपमुख्यमंत्री बनाया गया था? राबड़ी देवी को किस योग्यता पर मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली, जबकि उस वक्त पार्टी में कई योग्य उम्मीदवार थे? उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता का रिश्तेदार योग्य है, तो उसे अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

'तेजस्वी यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में शामिल रहा है'
JDU प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों में संलिप्त रहा है, ऐसे में उन्हें सवाल उठाने से पहले अपने शासनकाल को याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 साल के कार्यकाल में बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, और 2025 से 2030 के बीच बाकी कामों को भी पूरा किया जाएगा.

Advertisement

'नीतीश सरकार का लक्ष्य 50 लाख नौकरियां देना है'
नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर राजीव रंजन ने बताया कि अब तक 9 लाख 35 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं, और 10 लाख की तय लक्ष्य को बढ़ाकर अब 12 लाख किया गया है. नीतीश सरकार का लक्ष्य 50 लाख नौकरियां और रोजगार देने का है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement