भागलपुर में JDU विधायक ने युवक को मारा थप्पड़, कहा- 'हम डीएम के बाप हैं'

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. भागलपुर में एक सड़क हादसे के बाद भीड़ को समझाने पहुंचे विधायक ने वहां एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं विधायक ने युवक से कहा कि वो डीएम के बाप हैं क्योंकि वो सरकार के आदमी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पर सफाई भी दी है.

Advertisement
गोपाल मंडल ने युवक को जड़ा थप्पड़ गोपाल मंडल ने युवक को जड़ा थप्पड़

आदित्य वैभव

  • भागलपुर,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

बिहार के भागलपुर में एक बार फिर JDU के विधायक की दबंगई सामने आई है. मामूली सी बात पर विधायक गोपाल मंडल ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही युवक से कहा, 'हम ही डीएम के बाप हैं.' 

दरअसल एक गाड़ी ने बुजुर्ग केला विक्रेता को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने बवाल काटा. हंगामे की खबर पर मौके पर पहुंचे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने मृतक के परिजनों में शामिल युवक को थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि मृतक के परिजन डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. 

Advertisement

मृतक के परिजनों द्वारा डीएम को बुलाने की मांग पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं इसके बाद विधायक ने कहा कि वो डीएम के बाप हैं. हम सरकार के आदमी हैं. 

गोपाल मंडल को क्यों आया गुस्सा?

बताया जा रहा है कि विधायक गोपाल मंडल मृतक के परिजनों को जाम हटाने के लिए कह रहे थे लेकिन कुछ युवक मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं पीड़ित परिवार के शख्स को जब थप्पड़ मारने को लेकर गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने आम आदमी को नहीं अपने आदमी को मारा है, हम आम आदमी को क्यों मारेंगे, हम क्या बेवकूफ हैं.

विधायक ने थप्पड़ जड़ने पर क्या कहा?

उन्होंने कहा, 'मेरे साथ जो आदमी था वो समझाने नहीं दे रहा था, हमको खींचता था इसलिए अपने आदमी को थप्पड़ मारे. मैंने उसके(मृतक) आदमी को थप्पड़ नहीं मारा है.' 

Advertisement

दरअसल गोपाल मंडल भागलपुर के जीरोमाइल चौक के पास बुजुर्ग की मौत के बाद वहां जुटी भीड़ को समझाने पहुंचे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने जीरोमाइल से सबौर जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement