बिना VISA भारत में घुस रहा था इराकी नागरिक! रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया, एजेंसियों की पूछताछ जारी

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार की देर शाम एक इराकी नागरिक को भारत में अवैध रूप से एंट्री करने के आरोप में कस्टडी में लिया गया है. जांच एजेंसियां पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही हैं. वह पकड़ा गया युवक मकैनिकल इंजीनियर बताया जा रहा है.

Advertisement
रक्सौल बॉर्डर पर इराकी नागरिक पकड़ा गया. (Screengrab) रक्सौल बॉर्डर पर इराकी नागरिक पकड़ा गया. (Screengrab)

गणेश शंकर

  • रक्सौल,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इराकी नागरिक को हिरासत में लिया. 47 वर्षीय शख्स बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पहले भी दो बार भारत आ चुका है, लेकिन इस बार वीजा न होने के बावजूद घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. अब उसके मंसूबों को लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय फौजी हामिद अल बयाती के रूप में हुई है, जो बगदाद (इराक) के अल दोरा क्षेत्र का रहने वाला है. इस संदिग्ध को हरेया पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा. पुलिस की जांच में पता चला कि इस व्यक्ति के पास भारत में आने का वैध वीजा नहीं था.

यह भी पढ़ें: बिना वीजा अमेरिका में एंट्री कर रहे भारतीय की हो गई पहचान, वायरल हुआ था न्यू जर्सी एयरपोर्ट का वीडियो

वह नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था. हरेया थाने के पुलिस अधिकारी कृष्ण पासवान ने बताया कि गहन पूछताछ के लिए उसे सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, फौजी हामिद एक मकैनिकल इंजीनियर है. वह इससे पहले दो बार वैध तरीके से भारत आ चुका है. इस बार उसे रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ लिया गया.

Advertisement

जांच एजेंसियों का मानना है कि यह व्यक्ति भारत से कामगारों को ले जाने के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. वर्तमान में इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि अवैध तरीके से भारत आने के पीछे उसकी असल मंशा क्या थी. मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (SP) ने भी इस गिरफ्तारी की पुष्टि अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से की है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है. इसकी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement