Bihar: मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ देसी कट्टा जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार

सहरसा पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को दो देसी कट्टे, 2 बैरल, 1 इलेक्ट्रिक कटर, 1 हेक्सा ब्लेड और अर्धनिर्मित पार्ट्स मिले. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान राजेश मंडल और सिंटू मंडल के तौर पर की है.

Advertisement
अवैध मिनी गन फैक्ट्री का फंडाफोड़ अवैध मिनी गन फैक्ट्री का फंडाफोड़

धीरज कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बिहार की सहरसा पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध गन के साथ हथियार बनाने वाले औजार और अन्य सामान बरामद किया. दरअसल पुलिस ने मंगलवार रात 2 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं. तुरंत ही एक टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी कर पूर्ण निर्मित हथियार, अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए. 

Advertisement

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 489/22 और 323/23 के तहत कार्रवाई की गई. इस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

छापेमारी के दौरान पुलिस को दो देसी कट्टे, 2 बैरल, 1 इलेक्ट्रिक कटर, 1 हेक्सा ब्लेड और अर्धनिर्मित पार्ट्स मिले. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान राजेश मंडल पिता गजेंद्र मंडल और सिंटू मंडल पिता देवकी मंडल के तौर पर की है. 

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी के दौरान पतरघट थाना अजय पासवान, पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत पुअनि वरूण कुमार शर्मा, नीरज कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थी.

Advertisement

पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

राजेश मंडल और सिंटू मंडल के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार बनाने का केस दर्ज हुआ था. कई बार इन्हें गिरफ्तार भी किया गया पर जेल से छूटने के बाद वो इसी काम में लग जाते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अवैध हथियारों को किसे बेचे गया यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement