बिहार के मुंगेर के मुफस्सिल थाना इलाके के दियारा में चल रहे अवैध हथियार निर्माण कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद और मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी कार्रवाई की. इस दौरान पुरानी मखना अगरसिया बहियार स्थित मुकेश यादव के बासा के समीप झाड़ी में संचालित मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और हथियार बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान मो. नौशाद, मो. शमशाद और मो. शजमुल उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
गिरफ्तार सभी आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से पांच बेस मशीन , दो ड्रिल मशीन, सात अर्धनिर्मित पिस्टल, मैग्जीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दियारा में छापेमारी की गई थी.
यह भी पढ़ें: Illegal Arms Factory in Giridih: गिरिडीह में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर हथियार निर्माण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मौके से अर्ध निर्मित पिस्टल, मैगजीन बैरल सहित हथियार बनाने के उपकरण को जब्त किया गया है. इस मामले में पांच आरोपियों के और नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्हें प्रति पिस्टल 25 सौ रुपए बनाने का दिया जाता था और यह काम करीब 15 से 20 दिन पहले से ही शुरू हुआ था.
एसपी ने बताया कि मों शमजुल उर्फ छोटू पर पहले से मामले दर्ज हैं. जबकि अन्य आरोपियों का अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
गोविंद कुमार