बिहार के जमुई से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. आईआईटी मुबंई से पासआउट, जर्मनी में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले एक शख्स की रविवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. मौत उस वक्त हुई जब वह अपनी इंजीनियर पत्नी के साथ गरही थाना क्षेत्र में पंचभूर झरना में स्नान करने गया था. पत्नी का कहना है कि उसके पति अतुल की मौत ऊंची पहाड़ी से पैर फिसल कर गिरने से हुई है. लेकिन मृतक की मां उसकी पत्नी यानि अपनी बहू पर हत्या का आरोप लगा रही है. मामला गरही थाना तक पहुंच चुका है. इस मामले को लेकर मृतक अतुल की मां के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ऑटो चलाकर पिता ने बनाया इंजीनियर
जिस बेटे को मां ने नर्स की नौकरी कर, पिता ने ऑटो चलाकर और आईआईटी मे दाखिला दिलाकर इंजीनियर बनाया, उस 28 साल के बेटे की संदिग्ध हालत में हुई मौत से घर में कोहराम मचा है. मां सरिता देवी के साथ-साथ पत्नी प्रिया गुप्ता और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला जमुई जिला के गरही थाना क्षेत्र के केतारीबांक गांव का है. रामनवमी के दिन घर में पूजा-पाठकर अतुल कुमार अपनी इंजीनियर पत्नी प्रिया गुप्ता के साथ पंचभूर झरना में स्नान करने गए थे. लेकिन कुछ ही देर अतुल की मां सरिता देवी के फोन की घंटी घनघनाती है और उन्हें अतुल की मौत का पता चलता है. फोन पर प्रिया कहती है कि अतुल की पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई.
प्रिया ने इसकी सूचना डायल 112 को भी दी. अतुल की मां इस मनहूस खबर को सुनते ही बदहवास हो गई और अपने पति निरंजन कुमार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलते ही डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. इसी बीच परिवार वाले भी मौके पर पहुंच चुके थे.
अतुल के शव का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं पत्नी
पांच महीने पहले 22 नबंबर 2024 को कोलकाता में आईआईटियन अतुल ने बिहारशरीफ की रहने वाले इंजीनियर लड़की प्रिया गुप्ता से प्रेम विवाह किया था. कोई नहीं जानता था कि पांच महीने में ही प्रिया के मांग की सिंदुर धुल जाएगी और एक घर का एकलौता चिराग बुझ जाएगा. शायद नियति को यही मंजूर था. एक तरफ मृतक अतुल की मां दहाड़ मारकर रो रही थी तो दूसरी तरफ मृतक अतुल का हाथ पकड़े शव के साथ उसकी पत्नी प्रिया का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रिया अतुल का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं थी.
तीन साल लिव- इन और फिर शादी
अपने पति को खोने का गम उससे सहा नहीं जा रहा था. दोनों के बीच पढ़ने के दौरान प्यार हुआ और पिछले तीन साल से दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे. दोनों ने अतर्जातीय विवाह किया था. अतुल के पिता निरंजन कुमार इस शादी के लिए तैयार नहीं थे इसके बाबजूद अतुल ने प्रिया के साथ सात फेरे लिए. अतुल 2014 में आईआईटी मुबंई में दाखिला लिया था और 2019 में पास आउट होकर पहले बंगलौर और फिर जर्मनी में नौकरी कर रहा था.
मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप
इन दिनों अतुल होली के मौके पर अपने घर आया हुआ था. इस बीच दोनों ने अपने सभी सगे-संबधियों के यहां जाकर मुलाकात भी की थी. लेकिन इस घटना में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब मृतक अतुल की मां ने अपने बेटे की मौत का आरोप अपनी बहु पर लगाया. मां सरिता देवी ने बताया कि उसकी दुनिया ही उजड़ गई है. उसके बेटे ने लव मैरिज की थी. उसके पति इस शादी के लिए राजी नहीं थे. उन्होंने कहा कि बेटे की खुशी के लिए वो इस शादी के लिए राजी हुए. सरिता देवी ने कहा कि रविवार को दोनों ने रामनवमी के दिन बजरंगबली का पूजा की था. उसके बाद पंचभूर झरना घूमने जाने का प्लानिंग बनाई.
'हमेशा टॉर्चर और मारपीट करती थी बहू'
उन्होंने कहा किहमने पंचभूर झरना जाने से दोनों को मना किया लेकिन बहू ने बताया की प्लान बना हुआ है घूमने का इसलिए घूमने जाना है,आप मत टोकिए. सरिता देवी ने कहा कि उसे शक है कि उनकी बहू ने ही मेरे बेटे की जान लेने का प्लान बनाया था. उन्होंने बताया कि उसकी बहू उसके बेटे को हमेशा टॉर्चर करती थी, हमेशा मारपीट करती थी, गालियां भी देती थी,यही मेरे बेटे की जान ली है. उसने बताया कि उसकी बहू भी इंजीनियर है. उसने ये भी कहा कि उसके पति रांची में ऑटो चला कर अतुल को इंजीनियर बनाया था. अतुल की मां भी रांची के रिम्स में नर्स का काम करती है.
'हम उसको नहीं पकड़ पाए, और वह डूब गया'
अतुल की मौत के बाद पत्नी प्रिया रो-रो कर कह रही थी मेरे राज को बुला दो... मेरे राज को बुला दो. हम उसको नहीं पकड़ पाए, और वह डूब गया. प्रिया ने कहा कि 22 नवंबर 2024 को उसकी लव मैरिज हुई थी. हमदोनों तीन साल से साथ रह रहे थे. हमारे संबंध बहुत अच्छे थे. हम उसको बहुत प्यार करते थे, बहुत मानते थे, पूरे परिवार में जबसे ज्यादा. पति की हत्या का आरोप लगने के सवाल के जावब में प्रिया ने कहा कि यह गलत है, मैं यहां यह सब करती? मैं उसको धक्का क्यों दूंगी? मैं तो यहां की कोई जगह भी नहीं जानती. हमारी दोस्ती बेंगलुरु में ही हुई थी दोनों एक साथ ही काम करते थे.
गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने फोन पर बताया कि मृतक अतुल की मां सरिता देवी के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. अब देखना होगा कि पुलिस अपने अनुसंधान में इस घटना को हादसा करार देती है या फिर हत्या.
राकेश कुमार सिंह