बिहार के बगहा से प्रेमी-प्रेमिका के भागकर शादी करने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज करा दी है. मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके एक 20 सेकंड के वीडियो के कारण और चर्चित हो गया है, जिसमें युवती ने खुद के भागने की बात स्वीकार की है.
दरअसल, लड़की की पहचान निशा कुमारी के रूप में हुई है. वह वीडियो में भावुक होकर कहती है मैं इन्हें भगाकर लाई हूं. बहुत प्यार करती हूं. इनके साथ ही जीना-मरना है. कृपया इनके ससुरालवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें. वीडियो में वह अपने प्रेमी सूरज कुमार के परिवार की सुरक्षा की गुहार भी पुलिस से करती है.
यह भी पढ़ें: बगहा में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, हमले में एक शख्स की मौत, प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला
जानकारी के अनुसार, निशा नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 की निवासी है और सूरज वार्ड 12 से है. दोनों 27 अप्रैल को घर से भागे थे. लेकिन लड़की के पिता ने 30 अप्रैल को शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. जिसमें सूरज और उसके परिवार पर अपहरण और बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाया गया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. अगर जांच में यह सामने आता है कि लड़की बालिग है और उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा है, तो उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अभिषेक पाण्डेय