पटना में ऑटो स्टैंड से बच्ची का अपहरण, शादी समारोह से लौट रही थी दादा के साथ

दानापुर के एक ऑटो स्टैंड से 11 साल की बच्ची का अपहरण हुआ है. पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी अपने दादा के साथ शादी समारोह से वापस ऑटो से घर आ रहे थे. इसी बीच एक अनजान लड़का उनके साथ बैठ गया. जाम के चलते उनके पिता और बेटी रास्ते में उतर गए. वहीं से साथ बैठे लड़का ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया.

Advertisement
बच्ची की फोटो दिखाते परिजन. बच्ची की फोटो दिखाते परिजन.

मनोज कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

बिहार के पटना से अपहरण का मामला सामने आया है. दानापुर के एक ऑटो स्टैंड से 11 साल की बच्ची का अपहरण हुआ है. परिजनों का कहना है कि शादी समारोह से बच्ची और उनके दादा घर लौट रहे थे. इसी बीच अपहरण कर लिया गया. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजनों के शिकायत पर दानापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दानापुर के शाहपुर मे रहने वाले चंदेश्वर राय अपनी पोती तनु कुमारी के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शिरकत करने गए थे. इसके बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ऑटो चालक ने दोनों लोगों को सगुना मोड के पास उतार दिया. वहीं से बच्ची गायब हो गई. ॉ

ये भी पढ़ें- उधार नहीं चुकाने पर हो गया अपहरण, झारखंड पुलिस ने 4 घंटे में पड़ोसी राज्य से कराया मुक्त, फिर आया सच सामने

जाम के चलते पिता और बेटी रास्ते में उतरे

पीड़ित पिता जयप्रकाश ने बताया कि मेरी बेटी अपने दादा के साथ शादी समारोह से लौट कर ऑटो से घर आ रही थी. इसी बीच एक अनजान लड़का उसके साथ बैठ गया. जाम के चलते उनके पिता और बेटी रास्ते में उतर गए. वहीं से साथ बैठे लड़का ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया.

Advertisement

मामले में एएसपी सुश्री दीक्षा ने कही ये बात

दानापुर के एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची अपने दादा के साथ घर जा रही थी और वह गायब हो गई है. जांच के दौरान सीसीटीवी कैंरे की फुटेज में देखा गया है कि एक लड़का ने उस लड़की को हाथ पकड़ कर ले जा रहा है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस सभी चौक-चौराहा पर लगे CCTV कैमरे को खंगाला रही है. जल्द ही बच्ची को बरामद की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement