Bihar: गया में थानाध्यक्ष का बार बालाओं संग डांस का वीडियो वायरल, SP ने मांगा जवाब

गया में एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का बार बालाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

Advertisement
SHO ने बार-बालाओं संग किया डांस SHO ने बार-बालाओं संग किया डांस

aajtak.in

  • गया ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

बिहार के गया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का बार बालाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. 

यह मामला 3 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो में थानाध्यक्ष एक बर्थडे पार्टी में मंच पर चढ़कर बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, गया पुलिस हरकत में आ गई.

Advertisement

थानाध्यक्ष ने किया बार-बालाओं के साथ डांंस 

गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच साइबर डीएसपी से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए. जांच के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

एसपी ने थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

इस घटना पर एसपी ने बताया कि ड्यूटी में अनुशासन की अवहेलना और आचरण के विपरीत यह कृत्य पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाता है. आगे थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है और विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद गया पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और इस तरह की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है.

(रिपोर्ट- पंकज कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement