यात्रियों को उतारकर हाइवे किनारे खड़ी थी बस, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दूर तक दिखा काले धुएं का गुब्बार

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक बस यात्रियों को उतारकर हाइवे किनारे खड़ी थी. उसी दौरान अचानक बस में किसी तरह आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी. आग लगने से एनएच 31 पर यातायात बाधित हो गया. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

Advertisement
हाइवे किनारे खड़ी बस में लगी आग. हाइवे किनारे खड़ी बस में लगी आग.

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एनएच 31 के किनारे खड़ी एक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस धू-धकर जलने लगी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलेज के पास एनएच 31 की है. बस में आग लगने के बाद काले धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दिया. बस में आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं है. बस के कर्मचारियों को आशंका है कि आग किसी असामाजिक तत्व के द्वारा लगा दी गई है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

जय जगदंबे कंपनी की बस यात्रियों को उतारने के बाद कॉलेज के पास एनएच 31 किनारे खड़ी थी. उसी दौरान बुधवार की दोपहर अचानक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी. लोगों ने देखा तो बस में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: देहरादून में बीच सड़क चलती कार में लगी आग, धू-धूकर जल गई पूरी गाड़ी- VIDEO

अचानक बस में आग कैसे लगी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. आग में बस पूरी तरह से जल गई है. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलेज से निकल रहे थे तो देखा कि बस में अचानक धुआं उठा और धू-धूकर जलने लगी. बस कंपनी के कर्मचारी रणजीत सिंह ने कहा कि यात्रियों को उतारने के बाद हमने बस हाइवे के किनारे खड़ी की थी. आशंका है कि किसी ने आग लगा दी है. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे के किनारे बस में आग लगने की घटना हुई है. फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया है. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement