1 करोड़ की रंगदारी का केस दर्ज होने पर भड़के पप्पू यादव, बोले- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करा लो जांच

निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. एक व्यवसायी ने उन पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. व्यवसायी का कहना है कि पप्पू यादव ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.

Advertisement
Pappu yadav (File Photo) Pappu yadav (File Photo)

aajtak.in

  • पूर्णिया,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव जीतने के 6 दिन बाद ही केस दर्ज हो गया है. पूर्णिया के एक बड़े फर्नीचर व्यवसाई ने पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है.

पूर्णिया पुलिस के मुताबिक पीड़ित फर्नीचर व्यवसाई ने शिकायत में बताया है कि 4 जून को मतगणना वाले दिन पप्पू यादव ने उसे अपने घर बुलाया था. जब व्यवसाई पप्पू यादव के घर पहुंचा तो उन्होंने उससे 1 करोड़ रुपए देने के लिए कहा.

Advertisement

पैसे नहीं मिले तो जान से...

पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया,'पप्पू यादव ने पैसे मांगने के साथ-साथ धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसे जान से मार दिया जाएगा. इसके अलावा पप्पू यादव ने यह भी कहा कि अगले पांच साल तक वह पूर्णिया के सांसद रहने वाले हैं और उसे तब तक उनसे निपटते रहना होगा.'

करीबी के खिलाफ भी केस दर्ज

फर्नीचर व्यवसायी की शिकायत के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

केस दर्ज होने के बाद पप्पू यादव का जवाब भी सामने आया है. उन्होंने कहा,'देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है. एक अधिकारी और विरोधियों की इस साजिश को पूर्ण रूप से बेनकाब करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें.'

Advertisement

कांग्रेस से टिकट चाहते थे पप्पू यादव

बता दें कि हाल ही में चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव पहली बार दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. दरअसल, पप्पू यादव इस लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से कांग्रेस का टिकट चाहते थे, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत पूर्णिया सीट लालू यादव की पार्टी आरजेडी के खाते में जाने के बाद पप्पू यादव को कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement