निरहुआ ने उद्धव-राज ठाकरे को कहा 'तारा-सितारा', बोले- हिम्मत है तो मुझे महाराष्ट्र से बाहर करके दिखाओ

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और आजमगढ़ के पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' मंगलवार को अपनी नई भोजपुरी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बिहार के छपरा पहुंचे.

Advertisement
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'-फाइल फोटो दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'-फाइल फोटो

आलोक कुमार जायसवाल

  • छपरा,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और आजमगढ़ के पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' मंगलवार को अपनी नई भोजपुरी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बिहार के छपरा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'हम लोगों ने एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म बनाई है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है.' उन्होंने दर्शकों और अपने प्रशंसकों से फिल्म को भरपूर प्यार देने की अपील की.

Advertisement

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर हमला
मीडिया से बातचीत के दौरान निरहुआ ने महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'जो लोग अपना प्रदेश छोड़कर महाराष्ट्र में रोज़ी-रोटी के लिए रहते हैं, वे गरीब और मजलूम हैं. उनपर ताकत दिखाना सरासर गलत है. इन दोनों भाइयों की राजनीतिक जमीन अब खत्म हो चुकी है. न इनके पास सांसद हैं, न विधायक.'

निरहुआ ने कहा कि निकाय चुनावों को देखते हुए ठाकरे बंधु राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए भाषा का विवाद खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, 'अगर हिम्मत है तो किसी बड़े शख्सियत से टकरा कर दिखाएं. 2008 में भी ऐसे ही विवाद खड़े किए गए थे. उस वक्त मैं किसी पार्टी में नहीं था, लेकिन तब भी कहता था कि मुझसे इस मुद्दे पर भिड़कर दिखाओ. मुझे महाराष्ट्र से बाहर करके दिखाओ.'

Advertisement

मोदी सरकार पर भरोसा जताया
उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भी इस तरह की गुंडागर्दी को नहीं रोका गया तो लोगों का विश्वास टूट जाएगा. निरहुआ ने कहा, 'आज पूरे देश को मोदी सरकार पर भरोसा है. अगर अब भी इन लोगों की हरकतें नहीं रुकीं तो हम भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे.'

'कोई अपराध करेगा तो उसे सजा मिलेगी'
बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि यहां सुशासन की सरकार है, अब जंगलराज नहीं रहा. उन्होंने कहा, 'अगर कोई अपराध करेगा तो उसे सजा मिलेगी. आज ही पटना में एक अपराधी का एनकाउंटर हुआ है. जैसे उत्तर प्रदेश में अपराधियों का इलाज होता है, वैसे ही अब बिहार में भी होगा.'

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement