दरभंगा में कमला नदी में डूबे चार बच्चे, गांव में पसरा मातम, एक की लोगों ने बचाई जान

दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कमला नदी में स्नान करने गए पांच बच्चों में से चार की डूबने से मौत हो गई. एक बच्ची को 15 साल के किशोर रोहित ताती ने बचाया, लेकिन खुद गहरे पानी में समा गया. मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद शव बरामद किए गए.

Advertisement
नदी में डूबने से चार की मौत (Photo: Screengrab) नदी में डूबने से चार की मौत (Photo: Screengrab)

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

बिहार के दरभंगा जिले के बसौली गांव में शनिवार को उस वक्त मातम पसर गया जब कमला नदी में स्नान करने गए पांच बच्चों में से चार की डूबने से मौत हो गई. हादसा बेलाही घाट पर हुआ, जहां नाबालिग बच्चे नहाने पहुंचे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्नान के दौरान एक बच्ची गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने की कोशिश में अन्य साथी बच्चे भी एक-एक कर नदी में डूबने लगे. इसी बीच गांव का एक नाबालिग रोहित ताती शोर सुनकर नदी में कूद पड़ा और किसी तरह एक बच्ची को किनारे तक खींच लाया, लेकिन बाकी बच्चों को बचाने की कोशिश करते हुए वह भी तेज धारा में फंस गया और डूब गया.

Advertisement

नहाने के दौरान डूबे चार बच्चे

इस दर्दनाक हादसे में कुल चार बच्चों की मौत हुई, जिनकी पहचान रोहित कुमार, अंशु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और शीतल कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ग्रामीणों के अनुसार, प्रशासन और बचाव टीम मौके पर देर से पहुंची, जिसके चलते स्थानीय गोताखोरों को बुलाना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद सभी शवों को नदी से बाहर निकाला जा सका. शवों के गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया.

स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार झा ने घटना पर गहरा शोक जताया और कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. उन्होंने मांग की कि अनुमंडल स्तर पर एनडीआरएफ की टीम तैनात होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं में तुरंत बचाव कार्य शुरू किया जा सके.

Advertisement

वहीं पंचायत समिति सदस्य श्रवण कुमार ने भी बताया कि पांच बच्चे स्नान करने पहुंचे थे, जिसमें चार की डूबकर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की औपचारिकता पूरी की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement