महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 13 लाख रुपये का ऑफर देते थे... पकड़े गए ठगों का कुबूलनामा

बिहार के नवादा जिले से साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के एक छोटे से गांव गुरमा का है. नवादा साइबर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. यहां से 8 साइबर अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद उनसे जब पूछताछ हुई तो हैरान कर देने वाले साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

प्रतीक भान

  • नवादा,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बिहार के नवादा जिले से साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक गिरोह ने बगीचे और खेत के बीच अपना ऑफिस बनाया. फिर 'Baby Birth Service' के नाम पर लोगों को शिकार बनाना शुरू किया. युवाओं से कहा जाता था कि जिन महिलाओं के बच्चे नहीं हो रहे हैं, उनको प्रेग्नेंट करने के बदले आपको 13 लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement

मामला जिले के एक छोटे से गांव गुरमा का है. नवादा साइबर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. यहां से 8 साइबर अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद उनसे जब पूछताछ हुई तो हैरान कर देने वाले साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ.

बगीचे के बीच में बने रूम में बैठकर करते थे ठगी

पता चला कि सभी शातिर साइबर ठग बगीचे और खेत के बीच में बने रूम में बैठकर 'Baby Birth Service' के नाम पर देश भर में लोगों से ठगी करते थे. पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठगों ने बताया कि Baby Birth Service के नाम पर भोले-भाले लोगों से फोन पर सपंर्क किया जाता था.

'अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं हुई तो भी 5 लाख मिलेंगे'

उन्हें बताया जाता था कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं, उन्हें आपको प्रेग्नेंट करना है. इसके बदले आपको 13 लाख रुपये मिलेंगे. अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं हुई तो भी 5 लाख मिलेंगे. जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता तो सबसे पहले उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपये लिए जाते थे. फिर उससे सिक्योरिटी फीस के नाम पर 5 हजार से 20 हजार तक रुपये लिए जाते थे.

Advertisement

'ऐसी साइबर ठगी पहली बार सामने आई आई है.​​​​​​'

इस मामले में साइबर DSP कल्याण आनंद ने बताया कि साइबर ठगी का ये बेहद अनोखा मामला है. इसमें लड़कियों-महिलाओं की प्रेग्नेंसी के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी की गई है. पुलिस ने 8 साइबर ठगों को अरेस्ट किया है. हालांकि, मास्टरमाइंड मुन्ना समेत कई लोग फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसी साइबर ठगी पहली बार सामने आई है. ऐसे ठगों से बचने की जरूरत है.

पुलिस ने ठगों के पास से 9 मोबाइल और 1 प्रिंटर जब्त किया है. सभी साइबर ठग मुफशिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव के रहने वाले हैं. इनकी पहचान शत्रुघन कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, वर्मा कविंद्र प्रसाद, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार और लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement