बिहार के मुख्यमंत्री की कार पॉल्यूशन टेस्ट में फेल पाई गई थी. जिसको लेकर सवाल खड़े हो गए थे. वहीं, इसको लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी हमला बोला था. हालांकि अब मुख्यमंत्री की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दुरुस्त कर दिया गया है. उनकी कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अगस्त में ही सामाप्त हो गया था.
इस मामले की मीडिया में खबर चलने के बाद सरकार तुरंत हरकत में आ गई और सरकारी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दुरुस्त करवा दिया है. हालांकि, मुख्यमंत्री की गाड़ी पर लगे 1000 रुपये के सीट बेल्ट जुर्माने को अब तक भरा नहीं गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार की गाड़ी का भी पॉल्यूशन फेल!
2 अगस्त 2024 को सामाप्त हो गया था पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
मुख्यमंत्री के सरकारी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 2 अगस्त 2024 को खत्म हो गया था. जिसके बाद से इसे बनवाया नहीं गया था. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने के बावजूद भी उनकी गाड़ी सड़कों पर दौड़ रही थी. हालांकि यह सवाल अब भी बरकरार है कि कानून का पालन सुनिश्चित कराने वाले मुख्यमंत्री के वाहन पर लगा जुर्माना क्यों लंबित है?
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट पर आरजेडी ने उठाया था सवाल
मुख्यमंत्री के गाड़ी का सर्टिफिकेट नहीं होने पर आरजेडी ने सरकार को घेरा था. आरजेडी ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गाड़ी का चालान नहीं कटना यह बताता है कि राज्य में नियम सिर्फ आम जनता के लिए ही लागू है.
आपको बता दें कि बिहार परिवहन विभाग की तरफ से इस वक्त गाड़ियों के पॉल्यूशन को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है. जिस भी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं पाया जा रहा है, उसका चालान किया जा रहा है.
रोहित कुमार सिंह