CM नीतीश की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट हुआ दुरुस्त, सीट बेल्ट का जुर्माना अभी भी बकाया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार पॉल्यूशन टेस्ट में फेल हो गई थी. यह खबर मीडिया की सुर्खियां बन गई थी और मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा भी था. वहीं, अब कार के सर्टिफिकेट को दुरुस्त करवा दिया गया है. हालांकि, 1000 रुपये के सीट बेल्ट का जुर्माना अभी भी नहीं भरा गया है.

Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार हो गई थी पॉल्यूशन टेस्ट में फेल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार हो गई थी पॉल्यूशन टेस्ट में फेल

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री की कार पॉल्यूशन टेस्ट में फेल पाई गई थी. जिसको लेकर सवाल खड़े हो गए थे. वहीं, इसको लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी हमला बोला था. हालांकि अब मुख्यमंत्री की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दुरुस्त कर दिया गया है. उनकी कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अगस्त में ही सामाप्त हो गया था. 

इस मामले की मीडिया में खबर चलने के बाद सरकार तुरंत हरकत में आ गई और सरकारी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दुरुस्त करवा दिया है. हालांकि, मुख्यमंत्री की गाड़ी पर लगे 1000 रुपये के सीट बेल्ट जुर्माने को अब तक भरा नहीं गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार की गाड़ी का भी पॉल्यूशन फेल!

2 अगस्त 2024 को सामाप्त हो गया था पॉल्यूशन सर्टिफिकेट

मुख्यमंत्री के सरकारी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 2 अगस्त 2024 को खत्म हो गया था. जिसके बाद से इसे बनवाया नहीं गया था. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने के बावजूद भी उनकी गाड़ी सड़कों पर दौड़ रही थी. हालांकि यह सवाल अब भी बरकरार है कि कानून का पालन सुनिश्चित कराने वाले मुख्यमंत्री के वाहन पर लगा जुर्माना क्यों लंबित है?

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट पर आरजेडी ने उठाया था सवाल

मुख्यमंत्री के गाड़ी का सर्टिफिकेट नहीं होने पर आरजेडी ने सरकार को घेरा था. आरजेडी ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गाड़ी का चालान नहीं कटना यह बताता है कि राज्य में नियम सिर्फ आम जनता के लिए ही लागू है. 

Advertisement

आपको बता दें कि बिहार परिवहन विभाग की तरफ से इस वक्त गाड़ियों के पॉल्यूशन को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है. जिस भी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं पाया जा रहा है, उसका चालान किया जा रहा है. 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement