बिहार CM नीतीश कुमार की गाड़ी का भी पॉल्यूशन फेल!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त अपनी गाड़ी के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके सरकारी गाड़ी का सर्टिफिकेट 2 अगस्त 2024 को सामाप्त हो चुका है, लेकिन अभी तक सर्टिफिकेट नहीं बनवाया गया है.

Advertisement
अगस्त में ही नीतीश कुमार की गाड़ी का सामाप्त हो चुका है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अगस्त में ही नीतीश कुमार की गाड़ी का सामाप्त हो चुका है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट

रंजन कुमार 

  • दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह राजनीति को लेकर नहीं बल्कि गाड़ी के पॉल्यूशन को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनकी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है. इस गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 2 अगस्त 2024 को सामाप्त हो गया है. बावजूद अभी तक सर्टिफिकेट नहीं बनवाया गया है. 

रोहतास में हुआ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने का खुलासा

Advertisement

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुख्यमंत्री जिस सरकारी गाड़ी से चलते हैं, उसका चालान कटेगा? पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने के बावजूद भी उनकी गाड़ी सड़कों पर दौड़ रही है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब मुख्यमंत्री रोहतास जिले में किसी के यहां पुण्यतिथि में गए थे.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को क्या कोई डर है, जो वे बार बार मोदी के पैर छू रहे हैं? | Opinion

मुख्यमंत्री के गाड़ी का पॉल्यूशन फेल होने पर सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस व्यक्ति पर राज्य को चलाने का जिम्मा है, अगर उसी के गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो अन्य लोगों पर इस तरह के मामले को लेकर कार्रवाई कैसे होगी? वहीं, सवाल यह भी उठ रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, तो क्या वो नियमों के दायरे में नहीं आते हैं? 

Advertisement

आरजेडी ने उठाया सवाल

मुख्यमंत्री के गाड़ी का सर्टिफिकेट नहीं होने पर आरजेडी ने सरकार को घेरा है. आरजेडी ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गाड़ी का चालान नहीं कटना यह बताता है कि राज्य में नियम सिर्फ आम जनता के लिए ही लागू है. 

आपको बता दें कि बिहार परिवहन विभाग की तरफ से इस वक्त गाड़ियों के पॉल्यूशन को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है. जिस भी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं पाया जा रहा है, उसका चालान किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement