बिहार में कक्षा 5 की छात्रा से हैवानियत, स्कूल से लौटते समय 60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया रेप

बिहार के आरा में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में झंडोत्तोलन को देख कर अपने घर लौट रही एक 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी 60 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

बिहार के आरा में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में झंडोत्तोलन को देख कर अपने घर लौट रही एक 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़िता ने अपने गांव के ही 60 साल के बुजुर्ग पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

घटना के बाद नाबालिग छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ शुरू कर दी है. पूरा मामला कोईलवर प्रखंड के गिधा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. 

मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर प्रखंड के गिधा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह 5वीं कक्षा की छात्रा अपने स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन देखने के लिए स्कूल गई हुई थी, जब वो झंडोत्तोलन को देख कर अपने घर लौट रही थी, तभी घर से कुछ दूरी पर गांव के 60 वर्षीय अजय सिंह नामक व्यक्ति जबरन छात्रा को गोद में उठाकर घर ले गया. इसके बाद बच्ची को खंभे में बांधकर मारपीट किया फिर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP के एटा में चाचा बना हैवान, चॉकलेट का लालच देकर 3 साल की भतीजी से किया रेप

इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही, लेकिन हैवान ने उसकी एक ना सुनी. वहीं, आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद किसी तरह से बच्ची अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती को परिवारवालों से बताई. जिसके बाद पीड़िता के परिवारवालों ने इसकी सूचना स्थानीय गिधा थाना पुलिस को दी. जहां गिधा थाना प्रभारी उमुस सलमा सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अजय सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल पुलिस पीड़ित बच्ची का मेडिकल जांच कराने के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जबकि पीड़िता की मां ने सरकार से गुहार लगाते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. मामले में गिधा थाना प्रभारी उमुस सलमा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूरा मामले की जांच कराई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement