सारण में ईंट बनाने की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री का धंधा चल रहा था. इस का पता तब चला, जब कोलकाता एसटीएफ एक घटना के मामले यहां पहुंची. कोलकाता पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बन रहा है. इसके बाद मढ़ौरा थाना के रूपराहिमपुर में फ्लाई ऐश से ईंट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया. यहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अन्य उपकरण बरामद हुए.
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस को किसी वारदात के सिलसिले में इस गिरोह की जानकारी मिली थी. उसी आधार पर कोलकाता STF इनकी गतिविधि को ट्रैक कर रही थी. उसी इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस अवैध फैक्ट्री के संचालक विक्रमपुर निवासी अखिलेश सिंह कुशवाहा सहित उसमें काम करने वाले कुल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि उस जगह पर बड़े पैमाने पर हथियार बनाए जा रहे थे.फिलहाल 75 अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ है. साथ ही हथियार बनाने वाले उपकरण और कई सारे औजार बराद किये गए. हथियार बनाने वाले चारों कारीगर मुंगेर से लाए गए थे. इस जगह पर कितने दिनों से हथियार निर्माण का काम किया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.
किस तरह से इनका कारोबार चल रहा था. इसकी भी जांच की जा रही है. पिछले दिनों हथियार सप्लाई के मामले में NIA की टीम ने भी छापेमारी की थी. उनसे भी हमलोग सम्पर्क कर रहे है. अन्य राज्यों से इनके लिंक की जांच की जा रही है. हथियार बनाने का कच्चा सामान कहां से आता है. इसकी भी जांच की जा रही है. बंगाल में कुछ आपराधिक घटनाएं हुई थी. इसको लेकर बंगाल पुलिस लगातार इनपर निगरानी रख रही थी.
फैक्ट्री संचालक का रोहिणी आचार्य से जुड़ा है तार
इन 5 गिरफ्तार हुए व्यक्तियों में इस अवैध हथियार फैक्ट्री का संचालक अखिलेश सिंह कुशवाहा है,जो पूर्व में जदयू से जुड़ा सक्रिय कार्यकर्ता था. विगत लोकसभा चुनाव में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के पक्ष में काम करने के काऱण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने विगत 12 मई 2024 को उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसकी तस्वीर राजद की महिला नेता सीमा कुशवाहा के साथ वायरल होने पर 5 मई को जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने इससे स्पष्टीकरण मांगा,लेकिन स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं देने के कारण इसे जदयू से निष्कासित कर दिया गया.
मुंगेर से कारीगर मंगवाकर करा रहा था हथियार निर्माण
हथियार बनाने वाले कारीगरों को अखिलेश कुशवाहा मुंगेर से लाकर यहां हथियार का निर्माण करवा रहा था. इस छापेमारी में बहुत बड़ी तादाद में अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया है. 1 पिस्टल को भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी में फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री के मालिक और अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का संचालक अखिलेश कुमार कुशवाहा (सारण) और मो. चांद, मो. परवेज, मो. साहिल आलम, मो. इरफान सभी मुंगेर के रहने वालों को गिरफ्तार किया गया है.
आलोक कुमार जायसवाल