बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में 24,600 को मिले पसंद के जिले, इंतजार में 17 हजार टीचर्स

बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अंतर-जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 41,689 आवेदनों में से अब तक 24,600 शिक्षकों को पसंद का जिला मिला है, जबकि 17,000 का आवंटन बाकी है. दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई है. शेष शिक्षकों से नए विकल्प 23 से 28 सितंबर तक लिए जाएंगे. मंत्री सुनील कुमार ने पारदर्शिता का भरोसा दिलाया.

Advertisement
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 17 हजार शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा. (File Photo: ITG) शिक्षा मंत्री ने कहा कि 17 हजार शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा. (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लंबे समय से लंबित अंतर-जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत 5 से 13 सितंबर तक शिक्षकों से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. इस दौरान कुल 41,689 शिक्षकों ने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन किया, जिनमें 17,960 महिला और 23,729 पुरुष शिक्षक शामिल थे.

शिक्षकों से तीन-तीन जिलों का विकल्प मांगा गया था. उपलब्ध रिक्तियों और शिक्षकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सॉफ़्टवेयर के जरिए जिला आवंटन किया गया. शिक्षा मंत्री के मुताबिक इस प्रक्रिया में अब तक लगभग 24,600 शिक्षकों को उनके चुने गए जिलों में से किसी एक में स्थानांतरण मिल गया है. इनमें करीब 9,900 महिला और 14,700 पुरुष शिक्षक शामिल हैं.

Advertisement

सरकार ने दिव्यांग शिक्षकों को भी प्राथमिकता दी है. आंकड़ों के अनुसार कुल 61 दिव्यांग महिला शिक्षिकाओं में से 92 प्रतिशत और पुरुष दिव्यांग शिक्षकों में 83 प्रतिशत को पसंद का जिला आवंटित हो गया है.

17,000 शिक्षकों का जिला आवंटन बाकी
हालांकि अभी तक लगभग 17,000 शिक्षकों को जिला आवंटन नहीं हो सका है. ऐसे शिक्षकों से 23 से 28 सितंबर तक फिर से तीन नए जिलों का विकल्प मांगा जाएगा. इसके बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति विद्यालयों में खाली पदों और छात्र-शिक्षक अनुपात को देखते हुए स्कूलों का आवंटन करेगी.

शिक्षा विभाग का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक शिक्षकों को उनकी पसंद का जिला मिल सके. ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ेगी और बच्चों की पढ़ाई पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा.

Advertisement

क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षक अपनी सुविधानुसार जिले में कार्य करें, ताकि वे पूरी निष्ठा के साथ छात्रों की शिक्षा पर ध्यान दे सकें. उन्होंने आश्वासन दिया कि जो शिक्षक इस बार जिला आवंटन से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी अगली चरण की प्रक्रिया में उचित अवसर दिया जाएगा.

कुल मिलाकर, 41,689 शिक्षकों में से 24,600 को पसंद का जिला मिल गया है, जबकि बाकी 17 हजार शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा. सितंबर के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement