बिहार: प्रशांत किशोर की 'जन सुराज' कल बनेगा राजनीति दल, पार्टी नेताओं के नामों की होगी घोषणा

जन सुराज की तरफ से कहा गया है कि प्रशांत किशोर उपस्थिति में बिहार के सभी पंचायतों, प्रखंडों और जिलों से जन सुराज से जुड़े लोग पटना आ रहे हैं और जन सुराज अभियान को दल बनने के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. 2 अक्टूबर 2022 से जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार की पदयात्रा पर हैं. उनकी पदयात्रा अबतक 17 जिले में हो चुकी है.

Advertisement
 प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज अभियान चला रहे हैं (फाइल फोटो) प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज अभियान चला रहे हैं (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर 2022 से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. प्रशात किशोर बिहार के जिले-जिले में जाकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं और आगामी बिहार चुनाव में उनकी पार्टी को वोट देने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बुधवार को उनकी यात्रा को दो साल हो जाएंगे और उनका दावा है कि जन सुराज अभियान बुधवार को एक राजनीतिक दल के तौर पर परिवर्तित होने जा रहा है. इसके लिए पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

जन सुराज संगठन की तरफ से कहा गया है कि प्रशांत किशोर उपस्थिति में बिहार के सभी पंचायतों, प्रखंडों और जिलों से जन सुराज से जुड़े लोग पटना आ रहे हैं और जन सुराज अभियान को दल बनने के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. 2 अक्टूबर 2022 से जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार की पदयात्रा पर हैं. उनकी पदयात्रा अबतक 17 जिले में हो चुकी है. दो साल के दौरान प्रशांत किशोर ने लगभग 5 हजार किमी की पदयात्रा की है और 5500 से अधिक गांवों में पैदल चलकर गए हैं. जन सुराज को बिहार के 1 करोड़ लोग मिलकर एक राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं.

दल के नेता, नेतृत्व परिषद और संविधान की घोषणा की जाएगी

2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज अभियान के दल बनने के मौके पर इसके नेता, नेतृत्व परिषद और संविधान की घोषणा भी की जाएगी. प्रशांत किशोर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो दल के नेतृत्व करने वाले लोगों में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा है कि वे दल बनने के बाद भी पहले की तरह पदयात्रा करते रहेंगे. प्रशांत किशोर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जन सुराज बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और आगामी चार विधानसभा उप-चुनाव में भी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement