पटना: मेट्रो टनल में ब्रेक फेल होने से 3 मजदूरों पर चढ़ा लोको पिक-अप, 1 की मौत

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो टनल में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ब्रेक फेल होने से लोको पिक-अप तीन मजदूरों पर चढ़ गई. एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोग तीनों की मृत्यु का दावा कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
पटना: मेट्रो टनल हादसे में एक की मौत पटना: मेट्रो टनल हादसे में एक की मौत

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है. एनआईटी मोड़ पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया है. कहा जा रहा है तीनों मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप चढ़ गया था. स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि टनल के अंदर नाइट शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया और मजदूरों पर चढ़ गई. एक स्थानीय ने बताया कि लोको पूरा फुल था. एक अन्य ने बताया कि लोको ओवरलोड था और उसे लोड करके अंदर भेजा गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा मेें आसमान रहेगा साफ, पटना में बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का मौसम

तीन मजदूर टनल के भतर कर रहे थे काम

स्थानीय लोगों ने बताया कि अंदर के रास्ते में पूरा स्लोप है और ब्रेक होने से लोको अंदर जाकर टकरा गई, जिसमें मजदूर दब गए. इस हादसे में स्थानीय के दावे के मुताबिक, लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पिरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि टनल के अंदर तीन मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें दो घायल हो गए थे, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

टनल के भीतर एक मजदूर की मौत

थानाध्यक्ष ने कॉन्ट्रेक्टर के हवाले से बताया कि हादसे में टनल के भीतर ही एक मजदूर की मौत हो गई. उन्होंने किसी मजदूर का नाम नहीं बताया है और स्थानीय लोगों के दावे की भी कोई पुष्टि नहीं की है. 

यह भी पढ़ें: पटना में बदमाशों ने मिठाई कारोबारी को मारी गोली, मौके पर ही मौत, इलाके में फैली दहशत

अस्पताल में दो मजदूरों की मौत का दावा

हालांकि, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और मजदूरों ने दावा किया कि जिन दो मजदूरों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उनकी भी मौत हो गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement