पटना में बदमाशों ने मिठाई कारोबारी को मारी गोली, मौके पर ही मौत, इलाके में फैली दहशत

पटना के बाकरगंज इलाके में अपराधियों का तांडव जारी है. रविवार रात चांदी और मिठाई के थोक व्यापारी अवधेश अग्रवाल की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
बदमाशों ने मिठाई कारोबारी को मारी गोली बदमाशों ने मिठाई कारोबारी को मारी गोली

राजेश कुमार झा

  • पटना ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

राजधानी पटना के बाकरगंज इलाके में रविवार रात अपराधियों का कहर एक बार फिर देखने को मिला. चांदी और मिठाई के थोक व्यापारी अवधेश अग्रवाल की अज्ञात हमलावर ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग सहम गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अवधेश अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर रविवार रात अपने घर लौटे थे. उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अवधेश अग्रवाल आगरा के रहने वाले थे और पटना में किराए के मकान में रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मिठाई कारोबारी की गोली मारकर हत्या

इस मामले पर पीरबहोर थाना प्रभारी मोहम्मद हलील ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पटना के एसएसपी ने कहा कि अवधेश अग्रवाल पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुके थे और आगरा से पटना आकर कारोबार कर रहा था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधी की पहचान हो सके. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement