बिहार: Youtube देखकर बना रहे थे बम, तभी हो गया धमाका, 5 बच्चे घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में गायघाट थाना क्षेत्र के मुन्नी बंगरा कल्याण गांव में यूट्यूब देखकर कुछ बच्चे बम बनाना सीख रहे थे. तभी ब्लास्ट हो गया. धमाके के कारण पांच बच्चे जख्मी हो गए हैं.

Advertisement
बम बनाने के दौरान धमाके में पांच बच्चे घायल (Meta AI) बम बनाने के दौरान धमाके में पांच बच्चे घायल (Meta AI)

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

मुजफ्फरपुर में छोटे-छोटे बच्चे यूट्यूब देखकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. बच्चों ने यूट्यूब पर देखकर एक टॉर्च में दिया सलाई के मसाले को टॉर्च में भर दिया. फिर उसमें बैटरी डालकर जैसे ही टॉर्च को ऑन किया, जोरदार धमाका हुआ. इससे 5 बच्चे जख्मी हो गये.

जख्मी बच्चों में एक की हालत ज्यादा खराब है. वहीं 4 बच्चे आंशिक रूप से झुलस गए हैं. पूरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि छोटे बच्चे खेल-खेल में यूट्यूब देखकर बम बनाने के लिए एक एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. इसमें उन्होंने दिया सलाई से बारूद निकालकर टॉर्च में भर दिया था. फिर उसमें बैटरी डालकर टॉर्च को ऑन कर दिया. इस कारण  विस्फोट हो गया. 

Advertisement

सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल बच्चे के पिता राघवीर यादव ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि आपका बच्चा जल गया. जब गांव पहुंचा तो पता चला बम विस्फोट में बच्चा जलकर घायल हुआ है. अब कौन साजिश के तहत मेरा बच्चा को जला दिया, या बम विस्फोट कर दिया. मैं नहीं जानता हूं. घायल होने वाले बच्चे एक ही गांव के हैं. इसमें भी तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं. 

घटना के बारे में जब बच्चों से पूछा गया कि क्या मामला है तो उनलोगों ने बताया कि हमलोग पढ़कर आ रहे थे. तभी बड़े भाई लोग बुलाकर ले गए कि चलो बम फोड़ेंगे. जब बम नहीं फूटा तो उससे बारूद निकालकर माचिस के डिब्बे में भर दिया. फिर बोला नीचे झुककर देखो. जैसे ही हमलोग नीचे देखने के लिए झुके तो आग लगाकर वेलोग भाग गए. इससे सभी बच्चों का मुंह जल गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement